तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं जो ज्योतिष पर काफी ज्यादा विश्वास करते हैं और अपनी किस्मत बदलने के लिए खुद के नाम तक बदल देते हैं। अजय देवगन भी उनमें से एक हैं। कई स्टार्स ने ज्योतिषियों की सलाह पर अपने नाम की स्पेलिंग बदली है, कुछ तो इन सलाह को लेने के लिए लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं। सेलिब्रिटी ज्योतिषि संजय बी जुमानी ने कई शो के नामों में बदलाव किया है, हाल ही उन्होंने बताया कि उनके कहने पर अजय देवगन ने अपने सरनेम की स्पेलिंग से A हटाया और इससे उन्हें बहुत फायदा हुआ।

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुमानी जैसे ज्योतिषी सब कुछ गोपनीय रखते हैं, इतना कि उनकी पत्नी को भी उनके क्लाइंट की जानकारी नहीं होती। संजय बी जुमानी ने बताया कि उन्होंने ही अजय देवगन को अपने सरनेम से ‘ए’ हटाने की सलाह दी थी। जुमानी ने कहा, “अजय देवगन पहले से ही एक स्टार थे, लेकिन जब उन्होंने अपने सरनेम से ‘ए’ हटाया, तो वे 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गए।” उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की थी कि अक्षय कुमार अपने फ्लॉप दौर से 44वें साल में बाहर निकलेंगे और 45वें साल में अपनी पहली 100 करोड़ रुपये की हिट फिल्म देंगे।

जुमानी के 12,300 रुपये के बेसिक कंसल्टेशन पैकेज में लकी नंबर, स्पेलिंग में बदलाव, सिग्नेचर सलाह, महत्वपूर्ण तिथियां, करियर और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी वाली एक रिपोर्ट शामिल है, जिसमें फोन कॉल की जरूरत नहीं है। 23,100 रुपये के दूसरे पैकेज में 10 मिनट से कम समय का वीडियो या ऑडियो कंसल्टेशन, कुछ निजी सवालों के साथ शामिल है।

यह भी पढ़ें: ‘आपने मुझे सच में मारा’, जया बच्चन ने डंडे से की थी निरहुआ की पिटाई, भोजपुरी एक्टर बोले- वो बहुत गुस्सैल हैं

एक अन्य प्रसिद्ध ज्योतिषी, संदीप कोचर ने दीपिका पादुकोण के टॉप पर पहुंचने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, “मैंने उनसे कहा था कि समय के साथ, वो ऐश्वर्या राय जितनी अच्छी हो जाएंगी।” उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के अमेरिका जाने के बाद भारत और अंततः बॉलीवुड में वापसी की भविष्यवाणी की थी।

यह भी पढ़ें: ‘स्ट्रेस बहुत खतरनाक है’, 365 दिनों में 125 दिन ब्रेक लेते हैं अक्षय कुमार, रविवार को कभी नहीं करते काम

कोचर ने इस बातचीत में रत्नों की भूमिका के बारे में भी बात की और ख़ास तौर पर अमिताभ बच्चन का ज़िक्र किया, जो 82 साल की उम्र में भी उतने ही उत्साह के साथ फ़िल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “रत्नों का अपना एक अर्थ होता है। आप इसे रंग चिकित्सा या ऊर्जा और ग्रहों का किसी व्यक्ति से जुड़ाव कह सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि नीलम बिग बी के लिए बहुत कारगर है। उन्होंने कहा, “लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसे पहनने वाला कोई भी उनके जैसा बन सकता है। ये उनके स्वास्थ्य पर असर डालता है। वो 80 साल के हो चुके हैं और उनमें अभी भी काम करने की ऊर्जा है।”