संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म आलोचनाओं के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म की रिलीज के इतने साल बाद भी इस पर चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
अब हाल ही में फिल्म के एक्टर आदिल हुसैन ने कहा था कि कबीर सिंह उनके करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें काम करने का उन्हें पछतावा है, क्योंकि यह फिल्म मिसोजिनी को ग्लोरिफाई करती है। अब एक्टर के इस बयान पर आदिल हुसैन बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने आलिद हुसैन को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने किया ट्वीट
संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “30 आर्ट फिल्मों से आपको उतना फेम नहीं मिला, जितना एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करके पछताने से मिल गया। मुझे पछतावा है कि आपको कास्ट किया। ये जानते हुए भी कि आपका लालच आपके पैशन से बड़ा। अब मैं आपके चेहरे को AI की मदद से बदलकर आपको इस शर्मिंदगी से बचाऊंगा, अब आप अच्छे से मुस्कुराइए।”
आदिल हुसैन ने क्या कहा था
आदिल हुसैन ने यूट्यूब चैनल एपी पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे अफसोस है वह फिल्म है…’कबीर सिंह’। मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो उन चीजों को सेलिब्रेट करती है जो समाज के लिए फायदेमंद नहीं है। ये मिसोजिनी को सही ठहराती है। बल्कि ये सिर्फ महिला ही नहीं, किसी के भी प्रति हिंसा को सही ठहराती है। और ये इसे सेलिब्रेट करती है, इसे ग्लोरिफाई करती है जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।”
एक्टर ने आगे कहा था कि “ये एकमात्र ऐसी फिल्म है, जो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े और बिना वो फिल्म देखे साइन की है जिस पर ये बेस्ड थी। पहले मैंने ये फिल्म करने से मना कर दिया और अपनी मैनेजर से कहा था कि रोल के लिए अच्छी खासी फीस मांग लो। इस उम्मीद में की शायद मेकर्स ही मना कर दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘सीन अच्छा था तो मुझे लगा कि फिल्म भी अच्छी ही होगी। तो मैं फिल्म देखने गया और मुझे लगा मैं यहां कर क्या रहा हूं? आपको कोई आइडिया नहीं है मुझे कितनी शर्मिंदगी हुई।”