आमिर खान आज जिस मुकाम पर हैं इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और बहुत संघर्ष किया है। तब जाकर आमिर को ये सफलता हासिल हुई है। आमिर खान बताते हैं कि एक वक्त उनके जीवन में ऐसा भी आया था जब उनका परिवार दिवालिया हो गया था। हालत इतनी खराब थी कि पूरा परिवार सड़क पर आ गया था। आमिर फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। आमिर के पिता ताहिर हुसैन फिल्में बनाते थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया कि इस क्षेत्र में उनके पिता काम तो करते थे लेकिन वह जितना पैसा लगाते थे उसका आधा भी नहीं कमा पाते थे। वब बिजनेस करना नहीं जानते थे। आमिर बताते हैं कि ‘उस वक्त मेरे पिता फिल्म ‘लॉकेट’ बना रहे थे। ये फिल्म बनाने में उन्हें बहुत मुश्किल आ रही थी। क्योंकि कभी सेट से जुड़ा सामान नहीं होता था तो कभी एक्टर्स की डेट नहीं मिल पा रही थी। उस फिल्म को बनते बनते 8 साल बीत गए।’
आमिर बताते हैं कि उनके पिता पर ढेर सारा कर्ज भी था। आमिर कहते हैं कि ‘मैंने अपने पिता को आर्थिक तंगी से गुजरते हुए देखा है। हालात बहुत खराब हो गए थे। ऐसे में हम बैंकरप्ट हो गए। वो वक्त भी था जब हमारे सिर से छत भी चली गई थी।’ आमिर ने आगे बताया कि पिता ने सारा पैसा फिल्मों में लगा दिया। कर्ज भी सिर पर था ऐसे में कर्जदार उनसे पैसे मांगने के लिए घर आया करते थे। कभी पहली पत्नी को खून से लिखी थी चिट्ठी, बाद में उसी को दिया अपने समय का सबसे महंगा तलाक
आमिर ने बताया- ‘जब उनके हालात ऐसे हो गए थे कि घर भी हाथ से जाने वाला था तब एक दिन वे घर आए और आते ही अलमारी में कुछ ढूंढने लगे। मां ने जब पूछा कि क्या ढूंढ रहे हो तो पिता ने कहा कि वह अपने ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट ढूंढ रहे हैं। मुझे नौकरी करनी पड़ेगी।’
आमिर बताते हैं कि ‘उस दिन मैंने फैसला किया था कि मैं कभी प्रोड्यूसर नहीं बनूंगा। मैं एक्टर बनूंगा लेकिन प्रोडक्शन लाइन में कभी नहीं जाऊंगा। ये बहुत रिस्क वाला काम है। फिर एक दिन मुझे अहसास हुआ कि ‘नेवर से नेवर’ कभी भी ना नहीं कहना चाहिए।’
आमिर बताते हैं कि ‘बेशक मेरे पिता ने उस वक्त कानों में हाथ लगा लिए थे कि वह अब प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आगे चल कर वह एक प्रोड्यूसर ही बने।’ शो ऑफ करते हैं! पापा के लिए बोल पड़ी थीं आयरा खान, जानिए बेटी के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं आमिर खान?
आमिर ने आगे कहा- ‘ऐसे ही जब आशुतोष गोवारिकर मेरे पास फिल्म लगान की स्क्रिप्ट लाए थे तो मुझे वह स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई थी। मैं उस वक्त सोच रहा था कि कौन इस फिल्म का प्रोड्यूसर बनेगा। लेकिन हमारे दिमाग में उस वक्त किसी का नाम नहीं आ रहा था। फिर मैंने कहा कि मैं बनूंगा इस फिल्म का प्रोड्यूसर। मैं अचानक ही प्रोड्यूसर बन गया मेरा प्रोड्यूसर बनने का कोई प्लान नहीं था।’ आमिर खान की बेटी ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की ढेरों तस्वीरें, हॉलिडे तो कभी पूल पार्टी करती दिखीं आयरा खान