सैफ अली खान पर चाकू से खतरनाक हमला हुआ है, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। सैफ के मुंबई स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने उनपर चाकू से 6 बार वार किया है, इनमें दो घाव काफी गहरे हैं और उनकी लीलावती अस्पताल में सर्जरी की गई है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है और फैंस सैफ अली खान को लेकर काफी परेशान हैं। बता दें कि सैफ अली खान करोड़ों के मालिक हैं और अगर उनकी हाउस हेल्प की नजर घर में घुसे चोर पर न पड़ती तो वो मोटी रकम और कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो सकता था। बता दें कि जिस घर में सैफ अली खान रहते हैं उसकी कीमत करोड़ों में हैं और उस घर में बहुत से कीमती सामान हैं।

सैफ के साथ हुई ट्रेजेडी के बीच हम इस खबर में उनके घर, कीमती चीजें और शाही विरासत के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें उनकी कुल संपत्ति और पटौदी पैलेस भी शामिल है। सैफ अली खान अपनी एक्टिंग और चार्म के लिए जाने जाते हैं। वो एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं।

कितनी है सैफ अली खान की कुल संपत्ति?

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हैं। इसमें उनका घर, उनका पटौदी पैलेस, ब्रांड एंडोर्समेंट, उनकी फिल्में और वेब सीरीज से हुई कमाई सब शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक वो अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी करीना कपूर की कुल संपत्ति भी 485 करोड़ आंकी गई है।

वैसे तो सैफ अली खान के बाद कई कीमती चीजें हैं, मगर सबसे कीमती जो है वो है उनका खानदानी पटौदी पैलेस। जिसकी सही कीमत की जानकारी कहीं नहीं दी गई, मगर मैजिक ब्रिक्स के अनुसार पटौदी पैलेस की वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये बताई गई है।

सैफ अली खान के पास है कई लग्जरी कारें

सैफ अली खान को कारों का बहुत शौक है, उनके पास ऑडी से मस्टैंग समेत कई कारें हैं। सैफ के पास ऑडी आर8 स्पाइडर है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.72 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास फोर्ड मस्टैंग है, जिसे सैफ ने कई साल पहले इम्पोर्ट कराया था। इस कार की शुरुआती कीमत 74.71 लाख रुपये है। उनके पास एक मर्सिडीज बेंज है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ है, एक रेंज रोवर वोग है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत  1.78 करोड़ है। सैफ के पास एक विंटेज लैंड रोवर डिफेंडर भी है।

मुंबई वाले घर की कीमत

दरअसल सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की कीमत का कहीं कोई खुलासा नहीं हुआ है, मगर जिस इलाके में वो रहते हैं और घर के साइज के आधार पर कई रिपोर्ट्स में इसकी कीमत करीब 100 करोड़ आंकी जा रही है। वो सतगुरु शरण नाम की एक 12 मंजिला बिल्डिंग में रहते हैं, जिसमें उनका एक आलीशान फ्लैट है, इसमें उनका प्राइवेट पूल भी है।

सबसे कीमती है उनका ये महल

बता दें कि सैफ अली खान के कुल संपत्ति में सबसे कीमती उनका पटौदी पैलेस है। जिसकी कीमत उनकी कुल संपत्ति में सबसे ज्यादा है। Magic Bricks की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से सटे गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ है और ये संपत्ति कुल 10 एकड़ में फैली है। इस पैलेस में कुल 150 आलीशान कमरे हैं। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। इस महल को 1900 की शुरुआत में पटौदी के 8वें नवाब इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था।

साल 2005 में इस पैलेस को नीमराना होटल ग्रुप को लीस पर दे दिया गया था और 2014 तक ये उन्हीं के पास था। सैफ की मानें तो उन्होंने अपनी फिल्मों की कमाई से इस प्रॉपर्टी को वापस हासिल किया है।  

सैफ अली खान के दादा-दादी के प्यार की निशानी है ये पैलेस

सैफ अली खान ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ये महल उनके दादा और दादी के प्यार की निशानी है। इस पैलेस में उनके दादा-दादी की कब्र है। उन्होंने कहा था, “मेरे दादा-दादी को वहीं दफनाया गया है, मेरे पिता को वहीं दफनाया गया है। यह मेरा पारिवारिक घर है।”

इस प्रॉपर्टी पर हो चुकी हैं कई फिल्मों की शूटिंग

बता दें कि सैफ अली खान का ये पटौदी पैलेस इतना खूबसूरत है कि इसे कई फिल्मों की शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। यहां ‘वीर-ज़ारा’,  ‘गांधी:माय फादर’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’  और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फिल्म शूट हो चुकी है। इसके अलावा वेब सीरीज ‘तांडव’ भी यहीं शूट हुई थी।

सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में इस पैलेस से जुड़ी कहानी सुनाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब ये बन रहा था तो उनके दादा के पास पैसे खत्म हो गए थे। इस पैलेस में कई जगह कालीन बिछी है और उसके नीचे संगमरमर के साथ काफी जगह सीमेंट लगा है। भले ही नवाब इफ्तिखार के पास उस वक्त पैसे न हों, लेकिन इसे बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, ये ही वजह है कि आज इसकी कीमत अरबों में है। सोहा ने ये भी बताया कि सैफ अब इस संपत्ति के इकलौते मालिक हैं।

इस महल और इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और साथ ही सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।