एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। वहीं हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रणबीर कपूर की एक्टिंग और बॉबी देओल के एक्शन की जमक तारीफ हो रही है।

ऐसे में ट्रेलर में दिखाए गए रश्मिका मंदाना क एक डायलॉग काफी चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। वहीं अब उनके सपोर्ट में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा खड़े हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रश्मिका का यह डायलॉग इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था।

सोशल मीडिया पर उड़ा एक्ट्रेस का मजाक

गैंगेस्टर ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस को 5-6 सेकंड के लिए दिखाया गया है। जिसमें उनके डायलॉग सुनने के बाद लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है। एक्ट्रेस ने ट्रेलर में क्या कहा लोग यह ये समझ नहीं पा रहे हैं। रश्मिका के डायलॉग डिलीवरी की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि आखिर डायरेक्टर ने इस डायलॉग को अप्रूव कैसे कर दिया। फाइनल कट में इसे कैसे ले लिया।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘रश्मिका ने 5 सेकंड्स में ही हिंदी और इंग्लिश दोनों की बैंड बजा दी।’

डायरेक्टर ने किया सपोर्ट

वहीं रश्मिका का सपोर्ट करते हुए फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि मुझे पता था कि इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखने को मिलेंगे। निर्देशक ने आगे कहा कि “रश्मिका मंदाना को एक अलग तरीके से बोलना था क्योंकि यह एक बहुत ही इमोशनल सीन था। जब कोई एक अलग भावना महसूस कर रहा होता है, तो वह अपने दांत भींच कर बोलता है। मुझे लगता है कि इसे बनाए रखना होगा ट्रेलर में इसे केवल कई बार देखा गया है। जब आप इसे फिल्म के रूप में पूरा देखेंगे, तो यह अधिक समझ में आएगा।”

रश्मिका डायलॉग में क्या कहा रही हैं

बता दें कि रश्मिका डायलॉग में कह रही हैं कि “तुम्हारे पापा के लिए तुम्हारा प्यार जोग नहीं बल्कि एक रोग है। मैं दिल से चाहती हूं कि वो उस दिन मर जाएं।” बता दें कि ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में है।