West Bengal Assembly Election Results 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाली हैं। टीएमसी 200 सीटों पर बढ़ते बनाए हुए है जिससे पार्टी की जीत निश्चित मानी जा रही है। बीजेपी नेताओं ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई देनी शुरू कर दी है। राजनाथ सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को बधाई दिया है। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है और बीजेपी पर तंज कसा है।
बीजेपी चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा कर रही थी कि पश्चिम बंगाल में इस बार उसी की सरकार बनेगी। राकेश टिकैत जब किसान महापंचायत के सिलसिले में बंगाल गए थे तब उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग बीजेपी को वोट न करें क्योंकि बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 5 महीनों से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।
राकेश टिकैत ने बंगाल में बीजेपी की स्थिति पर तंज कसते हुए लिखा, ‘जब सत्ता अहंकारी, निरंकुश और पूंजीपतियों की वफादार हो जाए तो जनता के पास वोट की चोट की ताकत ही सत्ता को सबक सिखाती है। बंगाल के सम्मानित मतदाताओं का आभार। ममता जी को जीत की हार्दिक बधाई।’ राकेश टिकैत ने इस ट्वीट के साथ खेला होबे का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।
जब सत्ता अहंकारी,निरंकुश और पूंजीपतियों की वफादार हो जाये, तो जनता के पास वोट की चोट की ताकत ही सत्ता को सबक सिखाती है।
बंगाल के सम्मानित मतदाताओं का आभार
ममता जी को जीत की हार्दिक बधाई#KhelaHobe @MamataOfficial @ANINewsUP @aajtak pic.twitter.com/BFdvtqziGl— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 2, 2021
टिकैत के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। पोनी जाट नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद बंगाल वालों आपने किसानों के उम्मीद को टूटने नहीं दिया, उसे जिंदा रखा। किसानों की इज्जत रखने के लिए दिल से धन्यवाद।’
सुमित चौधरी नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया। ममता दीदी को मोदी जी रैली में सभ्य भाषा में संबोधित नहीं करते थे। सभी देश की महिलाओं से मेरा आग्रह है कि बीजेपी को वोट न दें।’
प्रमोद कुमार वर्मा नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘हमारे किसान नेताओं का बहुत शुक्रिया कि मोदी को बेनकाब किया बंगाल में। बंगाल की जनता का आभार।’ वहीं गिरीश कुमार नाम से एक यूजर ने राकेश टिकैत से सवाल किया, ‘अरे साहब सब ठीक बोला आपने। लेकिन वो ईवीएम और चुनाव आयोग पर अभी उंगली उठाओगे या 2022 के यूपी चुनाव में?’