Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनावों के लेकर चुनावी मैदान में जितनी हलचल है उतनी ही हलचल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। लोग अपने हिसाब से चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं। ऐसे समय में जब देश का किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत है और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है, बेरोजगार छात्र आए दिन ट्विटर पर मोदी रोजगार दो के हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं, भाजपा बंगाल में पूरा जोर लगा रही है कि उसे बहुमत मिले। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता रैली कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्री भी विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे हैं।
ट्विटर पर एक वर्ग ऐसा है जो बीजेपी के बंगाल चुनाव में जीतने को लेकर आश्वस्त है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी ही बंगाल की सत्ता पर कायम रहेंगी। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि देश का किसान और छात्र बीजेपी से नाराज़ है और ऐसे में भी अगर बीजेपी जीत जाती है तो अगले 50 सालों तक भारत पर बीजेपी का शासन होगा।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज किसान और छात्र बीजेपी सरकार से नाराज़ हैं लेकिन ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक भारत, आज तक, एबीपी आदि चैनल्स कह रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी की ही जीत होगी। अगर बीजेपी सच में जीत जाती है तो मैं यह भविष्यवाणी करता हूं कि बीजेपी अगले 50 वर्षों तक भारत पर राज करेगी।’
Today farmers and students are angry with BJP government. But #Zeenews #Republic #AajTak #ABP etc all the news channels are saying that #BJP will win elections in West Bengal. If BJP will really win, then I predict that BJP will rule India for next 50 years.
— KRK (@kamaalrkhan) March 14, 2021
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के ट्वीट पर केआरके ने पूछा उनसे ये सवाल – कमाल आर खान ने बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के एक ट्वीट पर उनसे सवाल पूछ डाला जिसमें बीजेपी नेता कहते हैं कि बंगाल में पार्टी को बहुमत मिलेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा को 190 से 210 सीट मिलेगी।’
Aur Bhai Sahab Naa Mili Toh Fir? https://t.co/B1S2dPtlb8
— KRK (@kamaalrkhan) March 14, 2021
उनके इस ट्वीट को शेयर करते हुए केआरके ने उनसे सवाल पूछा है, ‘और भाई साहब नहीं मिला तो फिर?’
बहरहाल, बीजेपी पुरजोर कोशिश में है कि इस बार बंगाल पर पार्टी की फतह हो। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित किया और कहा कि टीएमसी ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्वस्थ होने के बावजूद व्हीलचेयर पर ही बीजेपी के खिलाफ रैली कर रही हैं। सोमवार को उन्होंने पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जबतक सांस है मैं बीजेपी से लडूंगी।