बिहार के मुख्यमंत्री रहने से लेकर, रेल मंत्री का सफ़र और फिर चारा घोटाले में नाम आने तक.. लालू प्रसाद का यह दिलचस्प सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। और अब उनके इस कहानी को वेब सीरीज के माध्यम से दिखाई जाएगी। लालू प्रसाद यादव की ज़िंदगी पर आधारित इस वेब सीरीज का नाम है, ‘महारानी।’ इस वेब सीरीज में लालू प्रसाद यादव का किरदार तुंबाड फेम सोहम शाह निभाने वाले हैं। उन्होंने लालू यादव का किरदार निभाने के लिए अपना वजह 12 किलो तक बढ़ाया है।

मिड डे की एक रिपोर्ट की माने तो, सोहम इस प्रोजेक्ट पर सितंबर से काम कर रहे हैं। एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया, ‘स्क्रीन पर लालू प्रसाद यादव जैसा दिखने के लिए सोहम ने दो महीनों में 12 किलो वजन बढ़ाया है। जनवरी में जब यह प्रोजेक्ट ख़त्म होगा तो उन्हें जल्द ही अपना वजन कम करना होगा क्योंकि वो और दूसरे सीरीज पर भी काम कर रहे हैं।’ एक राजनीतिज्ञ होने के अलावा लालू यादव का एक दूसरा पक्ष भी है। वो बेहद ही ठेठ और हंसोड़ अंदाज़ के हैं जिसे पर्दे पर उतार पाना बेहद मुश्किल काम है।

सूत्र ने बताया कि सोहम शाह ने लालू यादव के बिहारी अंदाज़ को कॉपी करने के लिए बहुत मेहनत की है। सोहम ने इसके लिए कई वर्कशॉप्स अटेंड किया, लालू यादव के कई विडियोज़ देखे ताकि वो लालू यादव की तरह बोल सकें और उनकी तरह लग सकें। इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में चल रही है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को 2021 में रिलीज़ किया जाएगा।

आपको बता दें कि सोहम शाह 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हुई फ़िल्म, ‘तुंबाड’ से सुर्खियों में आए थे। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाल दिखाया था। इस फिल्म में सोहम ने विनायक राव का किरदार निभाया था। सोहम ‘Ship Of Theseus’ (2013) में एक दमदार किरदार में दिखे थे। सोहम ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। उनकी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।माधुरी दीक्षित की फिल्म, ‘गुलाब गैंग’ में भी सोहम नजर आए थे। वो अपकमिंग फिल्म, ‘द बिग बुल’ में भी दमदार किरदार में दिखने वाले हैं।