केरल के वायनाड में हुई त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई है। रिपोर्ट्स में अब तक कुल 143 लोगों की मौत की खबर सामने आई है वहीं लगभग लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में अब भी कई लोग फंसे हैं, जिन्हें निकाला जाना है, लेकिन खराब मौसम के कारण एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय अधिकारियों के संयुक्त अभियान में बाधा आ रही है। वायनाड लैंडस्लाइड में हुई मौतों को लेकर साउथ एक्टर कमल हासन और विजय ने दुख व्यक्त किया है और सरकार से जल्द से जल्द लोगों को सहायता पहुंचाने और उन्हें बचाने की अपील की है।
कमल हासन ने की अपील
कमल हासन ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “केरल के वायनाड और वालपराई में भूस्खलन से हुई आपदाएं मन को दुख हो रहा है। उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों, घरों और सामानों को खो दिया है। क्लाइमेट चेंज के कारण नेचुरल डिजास्टर जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह जरूरी है कि हम सभी इसके प्रभाव को समझने के लिए मिलकर काम करें। मैं सेना और समर्पित राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। मैं केंद्र सरकार से बचाव कार्य में तेजी लाने का अनुरोध करता हूं।”
विजय ने किया ये ट्वीट
कमल हासन के साथ-साथ विजय ने सरकार पर युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने का अनुरोध किया और लिखा, “केरल के वायनाड में भूस्खलन की दुखद खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक उन परिवारों के साथ हैं। सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि प्रभावितों को युद्ध स्तर पर आवश्यक बचाव और राहत उपाय प्रदान किए जाएं।”
बता दें कि बचाव कार्य के लिए रक्षा सुरक्षा कोर के 200 से अधिक सैनिकों और एक मेडिकल टीम को तैनात किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 देने की घोषणा की है।