Waves Summit 2025: साल 2025 के सबसे बड़े इवेंट वेव्स की शुरुआत हो गई है। 1 मई से 4 मई तक चलने वाले इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन है। इस इवेंट के पहले दो दिन लोगों को मनोरंजन जगत की कई मशहूर हस्तियां देखने को मिलने वाली हैं। इवेंट के पहले दिन शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, मोहनलाल, रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन, एसएस राजामौली, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई हस्तियां इवेंट में शामिल हुई हैं।

इनमें से कुछ स्टार्स के साथ पैनल डिस्कशन भी होगा। बता दें कि ये इवेंट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC) में हो रहा है। इस दौरान पीएम ने 5 दिग्गज फिल्ममेकर्स की याद में डाक टिकट भी जारी किए।

Waves Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी ने किया वेव्स अवॉर्ड्स का ऐलान, 5 दिग्गज फिल्ममेकर्स पर डाक टिकट किए जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित

वेव्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसके साथ ही उन्होंने सभी को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कई चीजों को लेकर बात की। पीएम ने बताया कि इस वेव्स पर सवार हैं फिल्में, म्यूजिक, गेमिंग, एनीमेशन। पीएम ने बताया कि वेव्स ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो हर आर्टिस्ट और हर क्रिएटर का है, जहां हर कलाकार एक नए आईडिया के साथ क्रिएटिव वर्ड के साथ जुड़ेगा। इसके साथ ही पीएम ने इवेंट की शुरुआत में भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों की याद में डाक टिकट भी जारी किया।

पीएम ने जारी किया डाक टिकट

पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 महान हस्तियों गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी की याद में डाक टिकट भी जारी किए हैं। टिकट जारी करते हुए पीएम ने कहा, “आज वेव्स में इस मंच पर हमने भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है। बीते वर्षों में मैं कभी गेमिंग वर्ल्ड, कभी म्यूजिक की दुनिया के लोगों से, फिल्ममेकर्स से मिला, कभी स्क्रीन पर चमकने वाले चेहरों से मिला।

इन चर्चाओं में अक्सर भारत की क्रिएटिविटी, क्रिएटिविटी कपाबिलिटी और ग्लोबल कोलैबोरेशन की बातें उठती थीं।” इसके अलावा पीएम ने वेव्स अवॉर्ड्स का भी ऐलान किया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें