PM Modi, Waves Summit Mumbai Inauguration 2025: 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों के वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि वेव्स समिट का उद्घाटन किया। दूसरे दिन जियोस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी का मुख्य भाषण दिन का मुख्य आकर्षण होगा।
इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। वेव्स समिट 2025 जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 1 मई से 4 मई तक आयोजित होगा। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट के लिए शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत जैसे तमाम बड़े सेलेब्स पहुंचे। शाहरुख खान ने पीएम मोदी का वेलकम किया।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने वेव्स अवॉर्ड्स का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये पुरस्कार आर्ट और क्रिएटिविटी फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित और प्रशंसित पुरस्कार होंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास हज़ारों सालों की कहानियों का एक मज़बूत खजाना है। उन्होंने कहा कि भारत के हर कोने में कहानियां हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि युवाओं को रोबोट नहीं बनने देना है। पीएम ने कहा कि लोगों को भारतीय कला, नृत्य, संगीत से ज्ञान लेना चाहिए।
गुरुवार को ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ टाइटल से पैनल चर्चा शुरू हुई, जिसमें हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल हुए और इस सेशन अक्षय कुमार ने होस्ट किया। अगला सत्र ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ को करण जौहर ने होस्ट किया। इसके अलावा ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ टाइटल हुए सत्र को भी करण ने ही होस्ट किया। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने शिरकत की और इस दौरान किंग खान ने कई मुद्दों पर बात की। महिलाओं के सम्मान, फिल्मों के फ्लॉप पर उनकी प्रतिक्रिया से लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने तक ढेरों बातें की। वहीं, दीपिका ने मदरहुड पर बात की। इस बीच आउटसाइडर और इनसाइडर के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे।
आमिर खान ने फिल्म न चलने के बारे में भी बात की और कहा कि ओटीटी के आने की वजह से भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। एक्टर ने कहा, “जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के सिर्फ 45 दिनों के अंदर किसी भी ओटीटी पर दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाती है, तो लोगों के थिएटर जाने की संभावना कम हो जाती है। थिएटर और ओटीटी रिलीज़ के बीच की अवधि बहुत छोटी है। आप अपना खुद का व्यवसाय खत्म कर रहे हैं।”
दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने वेव्स समिट में हिस्सा लिए। समिट में आमिर ने भारत में कम सिनेमाघरों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे देश की बड़ी आबादी के हिसाब से यहां बहुत कम सिनेमाघर हैं। पिछले कई सालों से सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि हमारे देश में सिनेमाघरों की संख्या बहुत कम है। हमें इसी पर ज्यादा ध्यान और पैसा लगाना चाहिए। अगर थिएटर्स नहीं होंगे, तो लोग फिल्म देख नहीं पाएंगे।
वेव्स इवेंट में करीना कपूर ने शेयर किया कि हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग को उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ काफी पसंद आई थी। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं कहीं ट्रेवल कर रही थी और एक रेस्टोरेंट में थी। स्टीवन स्पीलबर्ग भी उसी रेस्टोरेंट में थे। यह कई साल पहले की बात है, जब 3 इडियट्स रिलीज हुई थी। वह मेरे पास आए और पूछा कि क्या आप वह लड़की हैं, जो तीन स्टूडेंट वाली उस फेमस इंडियन फिल्म में है?’ मैंने कहा, ‘हां, वह मैं हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हे भगवान, मुझे वह फिल्म बहुत पसंद है।’ मुझे उसे देखने के लिए किसी अंग्रेजी फिल्म में अभिनय करने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने 3 इडियट्स देखी थी। तो यह हमारे लिए एक मोमेंट था।
वेव्स समिट में करीना कपूर ने हिंदी सिनेमा में काम करने के लगाव का बताया है। इस समिट के दूसरे दिन के सेशन में करीना के साथ विजय देरकोंडा भी नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “मैं तो यहीं हूं। मैं अपनी इंडियन फिल्मों से बहुत खुश हूं। हमारे हिंदी गानों पर डांस करना और हिंदी डायलॉग बोलना बहुत मजेदार है।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘जब वी मेट’ से अपना फेमस डायलॉग मैं अपनी फेवरिट हूं भी बोला। इतना ही नहीं, करीना ने इंडियन सिनेमा के लिए वैश्विक लगाव को याद करते हुए बताया कि वह एक बार विदेश में थी, तब वहां एक शख्स ने उनके सामने उनके दादाजी राज कपूर का क्लासिक गाना “मेरा जूता है जापानी” हिंदी में गाया था।
करीना कपूर वेव्स समिट के दूसरे दिन पैनल का हिस्सा बनने जा रही हैं। करीना का लुक इसके लिए क्या होने वाला है, इसकी उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं। देखें…
अगले सेशल का विषय है ‘भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाना’, इस सत्र में नीता अंबानी बतौर वक्ता मौजूद रहेंगी। ‘सिनेमा: द सॉफ्ट पावर’ विषय पर आयोजित सत्र में ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान और विजय देवरकोंडा बतौर वक्ता मौजूद रहेंगे। इस सेशन को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करने वाले हैं।
शुक्रवार 2 मई को कई दिलचस्प सत्र आयोजित किए जाएंगे। दूसरे दिन की शुरुआत ‘स्टूडियोज ऑफ द फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन द वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ शीर्षक सत्र से होगी। इसमें आमिर खान, नमित मल्होत्रा, दिनेश विजन, अजय बिजली, चार्ल्स रोवन और रितेश सिधवानी वक्ता के तौर पर हिस्सा लेंगे। इस सत्र के संचालक मयंक शेखर हैं। इसके बाद दूसरा सत्र ‘इंडियाज इनोवेशन रेनेसां’ है। इसमें किरण मजूमदार शॉ वक्ता के तौर पर शामिल होंगी और मंच का संचालन मनित आहूजा करेंगे।
2025 के पहले WAVES समिट में, करण जौहर ने शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण के साथ पैनल को होस्ट किया और समिट में एक दिल से उन्हें पेश किया। उन्होंने दीपिका का परिचय देते हुए कहा, “वह खिलाड़ी जो न सिर्फ सीमाएं पार कर चुके हैं, बल्कि महासागर भी पार कर चुके हैं और फिर इतिहास में अपनी जगह बनाई है। एक ग्लोबल सुपरस्टार, जो आज खूबसूरती, ताकत और समय से परे आभा का प्रतीक बन चुकी हैं।”
Waves Summit के दूसरे दिन जियोस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी का मुख्य भाषण दिन का मुख्य आकर्षण होगा। आमिर खान, नागार्जुन और बादशाह जैसे फिल्म जगत के वक्ताओं सहित कई फायरसाइड चैट और पैनल चर्चाएं भी होंगी।
अल्लू अर्जुन के बाद वेव्स समिट 2025 के स्टेज पर मुकेश अंबानी पहुंचे और उन्होंने कहा, ‘भारत का मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आज 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है। अगले दशक में यह 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो सकता है। यह बढ़ोत्तरी एन्त्रप्रेन्योर को बढ़ावा देगी, लाखों नौकरियां पैदा करेगी और सभी क्षेत्रों में प्रभाव पैदा करेगी।’
टैलेंट बियॉन्ड बॉर्डर्स सेशन के दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि वह सीमाओं को लांघकर भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं। ‘पुष्पा’ एक्टर कहते हैं, “दुनिया के हर दूसरे फिल्म उद्योग के प्रति पूरे सम्मान के साथ, चाहे वह हॉलीवुड फिल्में हों, कोरियाई फिल्में हों, ईरानी फिल्में हों या चीनी फिल्में हों, सभी ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव डाला है। हमारे पास इतना बड़ा फिल्म उद्योग है और हम इतने दशकों से वहां हैं। लेकिन हमने कभी भी वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर गंभीर प्रभाव नहीं डाला। मुझे लगता है कि यह बस समय की बात है… भारत वहां पहुंच रहा है। हम, एक देश के रूप में, आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले वर्षों में, भारतीय फिल्म उद्योग वैश्विक पहचान बनाएगा।”
अल्लू अर्जुन ने वर्सटैलिटी पर बात की और कहा, ‘हर फिल्म अनोखी होती है और किसी भी फिल्म को खुद को दोहराना नहीं चाहिए, लेकिन हम सभी के पास पैटर्न होते हैं और हम सभी कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि वर्सटैलिटी बाय-प्रोडक्ट होती है।’
इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने अपने सिक्स पैक एब्स के बारे में भी बात की। उनसे पूछा गया कि उन्होंने सिक्स-पैक बनाने का फैसला क्यों किया? इस पर उन्होंने कहा, ‘यह मानसिकता के बारे में है। 20 साल पहले मुझे पता था कि इसे तोड़ने के लिए सिर्फ़ एक व्यक्ति की ज़रूरत होती है। किसी ने मुझे यह कहकर प्रेरित किया, ‘मुझे नहीं लगता कि साउथ के एक्टर सिक्स-पैक बना सकते हैं। मैंने जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया, उनमें से एक ने ऐसा कहा और फिर यह एक चुनौती की तरह बन गया और मैं इसे कर सका।’
वेव्स समिट 2025 में अल्लू अर्जुन ने अपनी फिटनेस को लेकर बात की और कहा, ‘जाहिर है फिटनेस हर अभिनेता के लिए एक बहुत ही जरूरी है। खासकर भारतीय अभिनेताओं के लिए क्योंकि हमें डांस भी करना पड़ता है, हमें लड़ना पड़ता है और हमें नहीं पता कि शेड्यूल कब शुरू होगा। इसलिए फिटनेस बेहद जरूरी है। मैंने 19-20 साल की उम्र में शुरुआत की और सालभर में हमें बहुत सारे अनुभव और चोटें मिलीं। यह बेहद कठिन है लेकिन, जब आप खुद को बड़े पर्दे पर देखते हैं तो यह इसके लायक है।’
वेव्स समिट 2025 में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ की सफलता पर बात की। उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा 2 की सफलता के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया है। अभिनेता ने शेयर किया कि वह इस बात की तलाश कर रहे हैं कि दर्शकों से मिले प्यार को कैसे संबोधित किया जाए। उन्होंने बताया कि वह एक नेचुरल अभिनेता हैं और उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन ने अपने पुष्पा का सिंगनेचर मूव भी किया।
‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन भी वेव्स समिट 2025 का हिस्सा बने हैं। वो स्टेज पर आ चुके हैं। वो ‘टैलेंट बियॉन्ड बॉर्डर्स’ नाम के पैनल पर डिस्कसन के लिए स्टेज पर पहुंचे हैं।
अक्षय कुमार ने FAU-G: Domination गेम लॉन्च किया और कहा कि यह सिर्फ़ एक गेम नहीं है, यह भारत का जवाब है, ‘मेक इन इंडिया’ के गर्व के साथ बनाया गया। अब और बड़े मैप्स, और भी दमदार मिशन। हम खेलते हैं जीतने के लिए!
FAU-G: Domination is LIVE — and Bharat is ready for war!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 1, 2025
This isn’t just a game. It’s India’s answer, built with Make in India pride.
Bigger maps. Bolder missions.
We play to dominate.
Play now: https://t.co/0CUB8mQVtS #Waves2025 pic.twitter.com/mbYSkAWCsT
दीपिका पादुकोण ने बताया कि अपने “मी टाइम” में वह रोज़मर्रा के घरेलू कामों पर ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा, “एक स्टडी रूम है जहां सारा डाक आता है, मैं उसे छांटती हूँ। किचन की सफाई, हफ्ते भर की सब्ज़ियों का स्टॉक चेक करना, कपड़े धोना -मैं यही सब करती हूँ। मुझे और कोई तरीका आता ही नहीं। शायद इसलिए क्योंकि मेरी शुरुआत ऐसे ही हुई थी। पहले मेरा घर बड़ा नहीं था, और मेरे पास कोई हाउस हेल्फ भी नहीं था।”
“आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूँ… एक 18 साल की लड़की का बड़े शहर में आना, वो अपने आप में बहुत बड़ा फैसला था। छोटी-छोटी चीज़ें, ज़िंदगी को ट्रायल और एरर से समझना – जब मैं पूरी यात्रा को देखती हूँ तो कहती हूँ, ‘ठीक किया, अच्छा किया।’ मैं अब खुद से कहने जा रही हूँ कि मैंने वाकई में अच्छा किया है।”
उन्होंने यह भी कहा,
“हम अक्सर रुककर अपनी यात्रा को नहीं देखते। मैं ज़्यादा जश्न नहीं मनाती, चीज़ों को बहुत सीधे और सरल तरीके से देखती हूँ।”
ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत के साथ मुंबई में रजनीकांत ने वेव्स कार्यक्रम में शिरकत की। इवेंट की तस्वीर शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा,
“मुंबई में अप्पा और अक्का के साथ WAVES2025.”
शाहरुख़ ख़ान ने अपनी यात्रा को याद करते हुए सबको ‘नम्र’ रहने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से मिले प्यार के लिए दिल से धन्यवाद दिया।
दीपिका ने कहा, “Waves Summit इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था।”
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जो समावेश इस समिट में हुआ है, वह इसे एक अग्रणी पहल बनाता है, शायद दुनिया में अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन।
शाहरुख़ ख़ान ने कहा,
“आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है ज़्यादा थिएटर – आसान, सस्ते और किफायती थिएटर, वरना बड़े शहरों में फिल्में देखना बहुत महंगा होता जा रहा है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो फिर हमें चीन जैसा मॉडल अपनाना पड़ेगा, जहां बहुत सारे सिनेमाघर हैं और दर्शक ज़्यादा संख्या में पहुंचते हैं।”
Waves ऐसे समय में आया है जब फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय से इंडस्ट्री का दर्जा माँग रही है। भारत और विदेशों से आने वाले फिल्ममेकर्स के लिए शूटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहिए। जब Waves जैसे फेस्टिवल होते हैं, तो हर पांचवां व्यक्ति दुनिया में भारतीय होता है और ऐसे आयोजन भारतीय फिल्मों को वैश्विक मंच पर ले जा सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आज की ज़रूरत है – ज़्यादा थिएटर, सरल और सस्ते थिएटर, नहीं तो बड़े शहरों में फिल्में देखना बहुत महंगा होता जा रहा है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चीन जैसा मॉडल अपनाना पड़ेगा, जहां ज़्यादा सिनेमा हॉल हैं और दर्शकों की संख्या भी ज़्यादा है।”
शाहरुख ने कहा, “सोशल मीडिया की वजह से हर कोई चाहता है कि लोग उन्हें देखें, लेकिन इस भागदौड़ में वे खुद को देखना भूल गए हैं। दूसरों को दिखने की चाह में नहीं, बल्कि अपने रास्ते पर ईमानदारी से चलें और खुद को देखें।”
शाहरुख खान ने कहा, “मेरे मन में महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है। मैं हर उस महिला के लिए सच्चा स्नेह महसूस करता हूं जिससे मैं मिलता हूं। मुझे लगता है कि महिलाएं बहुत कोमल, दयालु होती हैं और प्रकृति से जुड़ी हुई होती हैं।”
दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया, “मैं एक शर्मीली इंसान हूं, इसलिए मेरे लिए दोस्त बनाना और खुद को खुलकर व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल होता है। मेरे स्कूल के दोस्त ही मुझे ज़मीन से जुड़ा रखते हैं।” इस पर करण जौहर ने मज़ाक में कहा कि पार्टी में सबसे ज़्यादा अजीब व्यवहार शाहरुख़ ख़ान ही करते हैं।
शाहरुख़ ख़ान ने अकेलापन महसूस न करने के अपने मंत्र के बारे में बताया और कहा, “अगर आप अपने बच्चों को हंसा सकते हैं, तो आप कभी अकेले नहीं हो सकते। अगर आपके पास बच्चे नहीं हैं, तो अपने माता-पिता को हंसा कर देखिए, आप कभी अकेले नहीं होंगे।”
शाहरुख खान ने कहा उन्हें लगता है वह दुनिया के राजा हैं। शाहरुख़ ने आगे कहा कि वह उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम नहीं करते, बल्कि अपने काम को ईमानदारी से करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो चीज़ उन्हें वास्तव में प्रेरित करती है, वह है लोगों को मुस्कान देना और उन्हें खुश देखना।
दीपिका पादुकोण ने माँ बनने के अपने नए अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं समझने की कोशिश कर रही हूँ कि मेरे लिए माँ के रूप में यह नई ज़िंदगी कैसी होगी, खासकर जब मेरी बेटी दुआ अब मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है।”