PM Modi, Waves Summit Mumbai Inauguration 2025: 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों के वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि ​​वेव्स समिट का उद्घाटन किया। दूसरे दिन जियोस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी का मुख्य भाषण दिन का मुख्य आकर्षण होगा।

इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। वेव्स समिट 2025 जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 1 मई से 4 मई तक आयोजित होगा। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट के लिए शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत जैसे तमाम बड़े सेलेब्स पहुंचे। शाहरुख खान ने पीएम मोदी का वेलकम किया।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने वेव्स अवॉर्ड्स का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये पुरस्कार आर्ट और क्रिएटिविटी फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित और प्रशंसित पुरस्कार होंगे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास हज़ारों सालों की कहानियों का एक मज़बूत खजाना है। उन्होंने कहा कि भारत के हर कोने में कहानियां हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि युवाओं को रोबोट नहीं बनने देना है। पीएम ने कहा कि लोगों को भारतीय कला, नृत्य, संगीत से ज्ञान लेना चाहिए।

गुरुवार को ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ टाइटल से पैनल चर्चा शुरू हुई, जिसमें हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल हुए और इस सेशन अक्षय कुमार ने होस्ट किया। अगला सत्र ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ को करण जौहर ने होस्ट किया। इसके अलावा ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ टाइटल हुए सत्र को भी करण ने ही होस्ट किया। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने शिरकत की और इस दौरान किंग खान ने कई मुद्दों पर बात की। महिलाओं के सम्मान, फिल्मों के फ्लॉप पर उनकी प्रतिक्रिया से लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने तक ढेरों बातें की। वहीं, दीपिका ने मदरहुड पर बात की। इस बीच आउटसाइडर और इनसाइडर के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे।

Live Updates
12:01 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: नुसरत भरुचा ने जाहिर की खुशी

नुसरत भरुचा ने कहा कि वो यहां पहुंचकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। नुसरत ने कहा कि सिनेमा में लोगों को इंफ्लुएंस करने की पॉवर होती है

11:59 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: शाहरुख खान, विक्की कौशल, रजनीकांत का वीडियो आया सामने

यहां देखें वीडियो

11:46 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: आमिर खान वेव्स समिट 2025 में पहुंचे

आमिर खान जियो वर्ल्ड सेंटर में वेव्स समिट 2025 के लिए पहुंच चुके हैं। आमिर समिट के दूसरे दिन ‘स्टूडियोज़ ऑफ़ द फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ नाम के पैनल में शामिल होंगे।

11:44 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025: शाहिद कपूर वाइफ मीरा कपूर के साथ पहुंचे वेव्स समिट 2025

शाहिद कपूर ‘द आर्ट ऑफ क्रिएशन’ पैनल में हिस्सा लेंगे। इस पैनल में उनके साथ राजकुमार राव, रितेश देशमुख और निर्देशक जोया अख्तर, एटली भी शामिल होंगे। शाहिद अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे।

11:41 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025: वेव्स समिट 2025 के लिए पोलो टी-शर्ट में पहुंचे रजनीकांत

वेव्स समिट 2025 की पहली पैनल चर्चा में भाग ले रहे रजनीकांत कैजुअल पोलो टी-शर्ट में समिट के लिए पहुंचे। दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी, मोहनलाल, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ नाम के पैनल में स्टेज शेयर करेंगे।

11:35 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: सैफ अली खान , सारा अली खान के साथ पहुंचे वेव्स समिट 2025

सैफ अली खा को हाल ही में फिल्म ज्वेल थीफ में देखा गया था। सैफ और उनकी बेटी, अभिनेत्री सारा अली खान समिट के लिए पहुंच चुके हैं। सारा और सैफ आज वेव्स समिट में किसी भी पैनल में भाग नहीं ले रहे हैं।

11:32 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने WAVES समिट 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया

प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिए गए सपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रियंका ने WAVES 2025 को देश के लिए एक ‘साहसिक कदम’ और ‘ऐतिहासिक’ अवसर बताया है।

11:27 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर के साथ वेव्स समिट 2025 में पहुंचीं

आलिया भट्ट निर्देशक एसएस राजामौली, संगीतकार एआर रहमान और अभिनेता अनिल कपूर और विक्की कौशल के साथ ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ पैनल में भाग ले रही हैं। आलिया वेव्स समिट 2025 के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर पहले ही पहुंच चुकी हैं। आलिया अपने अभिनेता पति रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं।

11:23 (IST) 1 May 2025
WAVES 2025 Live: अनुपम खेर ने WAVES को भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण कहा

अभिनेता अनुपम खेर ने WAVES 2025-विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लिया, उन्होंने कहा, “सांस्कृतिक दृष्टिकोण से यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है।”

11:22 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: जैकी श्रॉफ पहुंचे जियो कन्वेंशन सेंटर; पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए व्यक्त की संवेदना

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है। इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।”

पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बोलते हुए जैकी ने कहा, “मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है।”

वहीं पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर बैन लगाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और विवाद पैदा नहीं करना चाहते।”

11:13 (IST) 1 May 2025
Waves Summit 2025 LIVE: शाहरुख खान पहुंचे जियो कन्वेंशन सेंटर

शाहरुख खान के अलावा सारा अली खान, विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, चिरंजीवी, सैफ अली खान, रजनीकांत और अक्षय कुमार समेत तमाम सेलेब्स वेव्स समिट के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं।

11:00 (IST) 1 May 2025
Waves 2025 Live: सिंगर शान ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख और कहा ‘शो चलता रहना चाहिए’

वेव्स 2025 में, सिंगर शान ने कहा, “मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और सिंगर आए हैं।”

शान ने कहा, “बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था – ‘शो चलता रहना चाहिए’।”

10:59 (IST) 1 May 2025
WAVES 2025 Live: पीएम मोदी थोड़ी देर में वेव्स समिट का उद्घाटन करेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जियो वर्ल्ड सेंटर में वेव्स 2025 समिट का उद्घाटन करेंगे।

10:58 (IST) 1 May 2025
WAVES 2025 Live: शाहरुख खान और शाहिद कपूर पहुंचे

वेव्स 2025 समिट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान और शाहिद कपूर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं।