PM Modi, Waves Summit Mumbai Inauguration 2025: 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों के वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि वेव्स समिट का उद्घाटन किया। दूसरे दिन जियोस्टार की चेयरपर्सन नीता अंबानी का मुख्य भाषण दिन का मुख्य आकर्षण होगा।
इस समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए। वेव्स समिट 2025 जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 1 मई से 4 मई तक आयोजित होगा। इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस समिट के लिए शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, रजनीकांत जैसे तमाम बड़े सेलेब्स पहुंचे। शाहरुख खान ने पीएम मोदी का वेलकम किया।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने वेव्स अवॉर्ड्स का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये पुरस्कार आर्ट और क्रिएटिविटी फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित और प्रशंसित पुरस्कार होंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास हज़ारों सालों की कहानियों का एक मज़बूत खजाना है। उन्होंने कहा कि भारत के हर कोने में कहानियां हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि युवाओं को रोबोट नहीं बनने देना है। पीएम ने कहा कि लोगों को भारतीय कला, नृत्य, संगीत से ज्ञान लेना चाहिए।
गुरुवार को ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ टाइटल से पैनल चर्चा शुरू हुई, जिसमें हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल हुए और इस सेशन अक्षय कुमार ने होस्ट किया। अगला सत्र ‘द न्यू मेनस्ट्रीम: ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ को करण जौहर ने होस्ट किया। इसके अलावा ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ टाइटल हुए सत्र को भी करण ने ही होस्ट किया। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने शिरकत की और इस दौरान किंग खान ने कई मुद्दों पर बात की। महिलाओं के सम्मान, फिल्मों के फ्लॉप पर उनकी प्रतिक्रिया से लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने तक ढेरों बातें की। वहीं, दीपिका ने मदरहुड पर बात की। इस बीच आउटसाइडर और इनसाइडर के मुद्दे पर भी अपने विचार रखे।
करण जौहर से बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, तब वह सिर्फ 16-17 साल की थीं और बेंगलुरु से एक नई दुनिया में आई थीं और फराह खान ने उन्हें एक फिल्म में कास्ट करने में दिलचस्पी दिखाई थी। दीपिका ने बताया, “मैं ऑडिशन दे रही थी। फराह ने मुझसे कहा कि शाहरुख ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद आपसे मिलेंगे, जहां वह चक दे! की शूटिंग कर रहे थे। मेरे लिए यह बस हो गया, बेशक मैं पहले एक मॉडल थी और उन्होंने मेरा कुछ काम देखा था। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही एक बाहरी व्यक्ति हूं। मेरे पास समर्पण, जुनून, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत थी, ये चीजें मेरे नियंत्रण में थीं और ये वो चीजें थीं जिन्हें मैंने अपने जुनून के हिसाब से लागू किया।”
शाहरुख़ ख़ान ने बताया कि उन्होंने करण जौहर की एक फिल्म की स्क्रिप्ट को ना कहा था। शाहरुख़ ने कहा, “कुछ साल पहले, करण जौहर मेरे घर स्क्रिप्ट लेकर आए थे, और उस स्क्रिप्ट में मुझे पूरे फिल्म में स्कर्ट पहनने की जरूरत थी। तभी मैंने पहली बार उस स्क्रिप्ट से कदम पीछे खींच लिया।”
शाहरुख़ ख़ान ने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, तो मैंने यह मान लिया था कि यही मेरी दुनिया है, और इंडस्ट्री ने मुझे खुले दिल से अपनाया – जैसे मरीन ड्राइव पर कोई नया सूरज उतरा हो।”
करण जौहर ने शाहरुख़ से पूछा कि उनके करियर की शुरुआत में जो ‘हंगर’ (भूख) थी, वह किस चीज़ से प्रेरित थी। शाहरुख़ ने जवाब दिया, “मैं ‘हंगर’ और ‘एम्बिशन’ जैसे शब्दों में विश्वास नहीं करता। ये ऊंचे शब्द होते हैं जिन्हें लोग अपने बारे में कह सकते हैं, जैसे ‘मैं बहुत भूखा था, मैंने बहुत मेहनत की’, ये शब्द तब बहुत अच्छे लगते हैं जब आप बड़ा कर चुके होते हैं, लेकिन मैं इन शब्दों पर विश्वास नहीं करता।”
शाहरुख़ ख़ान ने ‘इनसाइडर’ और ‘आउटसाइडर’ जैसे शब्दों पर अपनी असहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मुझे भी इस ‘इनसाइडर’ और ‘आउटसाइडर’ शब्द से समस्या है। मुझे नहीं लगता कि यह महत्वपूर्ण है कि आप कहां से आए हैं और इस दुनिया में कहां रहना चाहते हैं। बल्कि, जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि आप जो कुछ भी करते हैं, जैसे फिल्मों, व्यापार या किसी भी क्षेत्र में, उसमें आप अपने लिए कैसे एक स्थान बना रहे हैं।”
शाहरुख़ ख़ान ने दीपिका पादुकोण के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि जो रोल वह सबसे अच्छा निभाने वाली हैं, वह एक माँ का होगा, ‘दुआ’ के साथ। मुझे लगता है कि वह सच में एक शानदार माँ बनेंगी।”
करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे सेशन ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटराइडर टू रूलर’ नाम शुरू हो चुका है। जिसमें करण जौहर मॉडरेटर के रूप में हैं और शाहरुख़ और दीपिका वक्ता हैं।
हिमेश रेशमिया ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री का एक शानदार दृष्टिकोण है। मैं यहाँ पर होने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह सिर्फ शुरुआत है। हम सभी के लिए इतनी बड़ी मंच पर होना एक आशीर्वाद की बात है।”
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने WAVES समिट 2025 में सरकार के सपोर्ट की तारीफ की। उन्होंने कहा:
“यह एक शानदार पहल है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोत्साहन मिला है। केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार दोनों इसका समर्थन कर रही हैं। यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की एक बेहतरीन कोशिश है।”
उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित श्रद्धांजलि को भी सराहा और कहा:
“यह इस पर बात करने के लिए एक अच्छा मंच था, क्योंकि यहाँ दुनियाभर से लोग मौजूद थे। उन्हें जानना चाहिए कि हम इस घटना के खिलाफ कितनी गहरी भावना रखते हैं।”
मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान से WAVES समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि उन्होंने वो सब बातें कही जो आज की युवा पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी दोनों चाहती हैं। मुझे लगता है यह बहुत सहायक है, और हम सब इस पहल पर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
अक्षय कुमार ने मलयालम सिनेमा को “भारतीय सिनेमा की बौद्धिक आत्मा” कहा और मोहनलाल से पूछा,
“बौद्धिक सिनेमा और मास सिनेमा एक साथ क्यों नहीं चल सकते?”
इस पर मोहनलाल ने जवाब दिया:
“आर्टहाउस और कमर्शियल सक्सेस के बीच एक पतली सी रेखा होती है, लेकिन ये आपस में जुड़ी होती हैं। मलयालम इंडस्ट्री हमेशा से ऐसी ही रही है। हमारी आर्ट फिल्मों में भी एंटरटेनमेंट होता है और एंटरटेनर फिल्मों में भी कला होती है। मुझे बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है… आजकल के नए डायरेक्टर सिर्फ आर्ट फिल्में बना रहे हैं।”
WAVES 2025 में अक्षय कुमार द्वारा मॉडरेट किए गए एक पैनल में चिरंजीवी ने अपने अभिनय के सपनों के बारे में बात की। उन्होंने कहा:
“बचपन में मैं दोस्तों और परिवार को डांस करके एंटरटेन करता था। धीरे-धीरे अभिनय की ओर रुझान बढ़ा। तब मैं चेन्नई गया। उस समय से ही इंडस्ट्री में कई दिग्गज मौजूद थे- आधे दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार पहले से थे। तब मैंने सोचा कि मैं ऐसा क्या अलग कर सकता हूं? मेरा लक्ष्य था सीधा निशाने पर वार करना।”
उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती से उन्हें बिना मेकअप काम करने की प्रेरणा मिली:
“साल 1977 में मैं फिल्म इंस्टीट्यूट में छात्र था और मैंने मिथुन दा का वो अभिनय देखा, जिसके लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता था। तभी मैंने तय किया कि मैं बिना मेकअप, एक आम लड़के की तरह दिखूंगा।”
“फिल्म ‘शोले’ से मैंने सीखा कि स्टंट खुद करने चाहिए। अमिताभ बच्चन से मुझे बहुत प्रेरणा मिली। डांस के लिए मैंने अपने सीनियर कमल हासन से प्रेरणा ली और खुद को उसी अनुसार ढाला।”
WAVES 2025 में पहला पैनल सेशन अक्षय कुमार ने किया, जिसमें चिरंजीवी, मोहनलाल और हेमा मालिनी शामिल थे। इस पैनल में इन तीनों ने अपनी जीवन यात्राओं, प्रेरणाओं और भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में बातचीत की।
फिल्म निर्देशक एटली ने वेव्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा,
“यह हमें बहुत प्रेरणा देता है और मोटिवेट करता है। WAVES एक शानदार मंच है। यह नए दौर के मीडिया स्टूडेंट्स, फिल्ममेकर्स और कहानीकारों को तैयार करेगा और यह एक बेहतरीन पहल होने वाली है। पीएम मोदी का भाषण बहुत प्रेरणादायक था। इसने हमें आज कुछ बड़ा सोचने और उसे हासिल करने की भावना दी है।”
वेव्स समिट 2025 में मीत ब्रदर्स का एक गाना लॉन्च हुआ। ये गाना #wavesofindia एल्बम में शामिल है।
प्रसिद्ध निर्देशक एसएस राजामौली ने वेव्स समिट 2025 में कहा, “हमारे देश में कई भाषाएं हैं, हर भाषा की सैकड़ों सालों की अपनी एक कहानी है। हमारी कहानियाँ अनंत हैं। कहानी कहने की इतनी समृद्ध और जीवंत परंपरा के बावजूद, हम आज भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों के बराबर नहीं हैं।”
राजामौली ने आशा जताई कि, “मुझे हमारे भीतर की ताकत पर कोई शक नहीं है-हमें बस एक लॉन्चपैड चाहिए। मुझे उम्मीद है कि WAVES वही लॉन्चपैड बनेगा।”
सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने वेव्स समिट 2025 में कहा, “दुनियाभर की ऑडियो, वीडियो और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अब हमारी कहानियों को सिर्फ़ कला नहीं, बल्कि वैश्विक और राष्ट्रीय महत्व की संपत्ति के रूप में देखती है। यह सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से प्रेरित है।”
उन्होंने आगे कहा, “WAVES सिर्फ़ एक समिट नहीं है, यह एक वैश्विक मंच है, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो क्रिएटर्स, इनोवेटर्स, बदलाव लाने वालों और सपने देखने वालों को प्रेरणा देता है और आगे बढ़ने में मदद करता है।”
वेव्स समिट 2025 में बात करते हुए दिग्गज स्टार रजनीकांत ने पहलगाम आतंकी हमले को ‘बर्बर और निर्दयी’ बताया है। एक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक योद्धा हैं, जो जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे। कई लोगों ने उनसे कहा था कि सरकार “अनावश्यक आलोचना” के कारण चार दिवसीय कार्यक्रम को स्थगित कर सकती है क्योंकि यह मनोरंजन पर फोकस है, लेकिन मुझे विश्वास था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा। पीएम मोदी किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने यह साबित भी कर दिया है, जो हम पिछले एक दशक से देख रहे हैं।
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत की एंटरटेनमेंट और कल्चरल इंडस्ट्रीज सिर्फ़ सॉफ्ट पावर नहीं हैं; वे असली ताकत हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पहले विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट, वेव्स 2025 में मुकेश अंबानी ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का आज का मूल्य 28 बिलियन डॉलर है और अगले दशक में यह 100 बिलियन डॉलर से ज़्यादा हो सकता है।
पीएम मोदी ने क्रिएटर्स को संदेश दिया कि ‘बड़े सपने देखें और अपनी कहानी बताएं’। उन्होंने वेव्स 2025 में इन्वेस्टर्स से कहा, “सिर्फ़ प्लेटफ़ॉर्म में ही नहीं, बल्कि लोगों में भी निवेश करें”। उन्होंने भारतीय युवाओं से कहा, “अपनी एक अरब अनकही कहानियाँ दुनिया को बताएं।”
WAVES समिट 2025 में मेहमानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पिछली सदी में भारतीय सिनेमा दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है। यह रूस में राज कपूर की लोकप्रियता, कान में सत्यजीत रे की लोकप्रियता और ऑस्कर में आरआरआर की सफलता से साफ है। पीएम मोदी ने ए आर रहमान और एस एस राजामौली की भी तारीफ की।
वेव्स समिट 2025 के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंसान को रोबोट नहीं बनाना है। कला, संगीत, नृत्य को महत्व देना है।
पीएम मोदी ने कहा भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा।
वेव्स समिट 2025 में, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान वेव्स अवॉर्ड्स का ऐलान किया और कहा कि ये एक बड़े लेवल का अवॉर्ड होगा। पीएम ने कहा, “भविष्य में वेव्स पुरस्कार शुरू किए जाएंगे। ये पुरस्कार आर्ट और क्रिएटिविटी फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित और प्रशंसित पुरस्कार होंगे।”
अक्षय कुमार, मोहनलाल, चिरंजीवी, हेमा मालिनी, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती वेव्स समिट 2025 के पहले दिन ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ शीर्षक पैनल चर्चा का हिस्सा होंगे।
पीएम मोदी ने वेव्स समिट के उद्घाटन में कहा कि राज कपूर की जापान में बहुत लोकप्रियता थी। पीएम मोदी ने राजामौली, ए आर रहमान का भी जिक्र किया और तारीफ की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वेव्स समिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने का प्लान है।
शाहरुख खान ने वेव्स समिट 2025 में मौजूद लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हमारे विशिष्ट अतिथियों, भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष स्वागत है।”
मधुर भंडारकर ने कहा कि ये पीएम मोदी और सरकार की तरफ से बहुत अच्छा कदम है।
