South Thriller Film On OTT: इन दिनों लोगों के बीच साउथ फिल्मों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है और यही वजह है कि ‘पुष्पा 2’, ‘एम्पुरान’ जैसी मूवीज को लोग खूब प्यार दे रहे हैं और वहां की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं। साउथ की फिल्मों में दर्शकों को सिर्फ कहानी और अभिनय ही नहीं, बल्कि एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर का भी भरपूर डोज मिलता है, जिसकी वजह से वहां की फिल्में लोगों को अपनी तरफ खींच ही लेती हैं।

आज हम आपको साउथ के मलयालम सिनेमा की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कहानी आपको काफी पसंद आने वाली है और इसका क्लाइमैक्स देख आपके होश उड़ जाएंगे। 2 घंटे 35 मिनट की ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसने उस समय सभी के दिलों पर राज किया। चलिए अब आपको बताते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।

2 घंटे 33 मिनट की ये मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म उड़ा देगी रातों की नींद, 7.3 IMDb रेटिंग वाली इस साउथ मूवी का गजब है क्लाइमैक्स

क्या है फिल्म का नाम?

साल 2020 में रिलीज हुई इस मूवी में ‘पुष्पा 2’ एक्टर फहाद फासिल नजर आए थे। उनके अलावा अनवर रशीद, अर्जुन अशोकन, सौबिन, वासुदेव मेनन, चेमबन विनोद जोस और विनायकन समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म का निर्देशन अनवर रशीद ने ही किया था। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम ‘ट्रांस’ (Trance) फिल्म की बात कर रहे हैं। चलिए तो अब जानते हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या थी।

कुछ इस तरह की थी कहानी?

अब बात करें फिल्म की कहानी की, तो इसमें देखने को मिलता है कि विजु प्रसाद (फहाद) नाम का एक मोटिवेशनल स्पीकर होता है, जो अपने भाई के साथ रहता है और पैसे कमाने के लिए होटल में पार्ट टाइम काम करता है। इसी बीच उसका भाई सुसाइड कर लेता है। भाई की मौत के बाद विजु भी डिप्रेशन में चला जाता है और फिर सब छोड़-छाड़कर मुंबई चला जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें क्या खास है, तो आपको बता दें कि फिल्म शुरू होने के लगभग थोड़ी देर बाद ही आपको इसमें ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल जाएंगे। फिर लोगों का विजु प्रसाद का एक नया ही रूप देखने को मिलता है। वह विजु से पादरी जोशुआ बन जाता है, जिसे लोग अपना मसीहा मानने लग जाते हैं। इसके बाद जो परतें खुलती हैं वह आपके होश उड़ा देंगी।

ओटीटी पर कहां देखें फिल्म

अब आप सोच रहे होंगे कि इस मूवी को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है।

लाइफ में एक बार जरूर देखें रोंगटे खड़े कर देने वाली जॉम्बीज पर बनी ये 5 फिल्में, नेटफ्लिक्स पर है मौजूद