Movie On India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर से खराब हो गए हैं। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, जहां आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और हिंदू बताए जाने पर उन्होंने पर्यटकों को मार दिया। इसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए 6 मई, मंगलवार की आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ होने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया और भारत को सपोर्ट किया। यहां तक कि कई फिल्ममेकर तो इस टाइटल को रेजिस्टर्ड करवाने में भी लग गए कि बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाई जा सके। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी हमले या युद्ध के बाद फिल्म बनाने का ख्याल फिल्ममेकर के मन में आया हो।

‘निर्दोष लोगों के लिए…’, सोनाक्षी सिन्हा ने इंडिया-पाकिस्तान तनाव को लेकर फिर किया रिएक्ट, बोलीं- युद्ध के इस समय…

इससे पहले भी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘एलओसी’ जैसी कई फिल्में लोगों को देखने को मिल चुकी हैं। अब भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जो मल्टीस्टारर है। जब यह मूवी बनी तो इसका बजट भी काफी कम था, लेकिन रिलीज होने के बाद उसने लोगों के दिलों पर राज किया।

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी ये है कल्ट फिल्म

सिनेमा जगत में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें अलग-अलग तरीकों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को दिखाया जाता रहा है। इनमें से कुछ मूवीज ने कहानी और कमाई के मामले में बंपर सफलता हासिल की है। आज जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म का नाम है ‘बॉर्डर’। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी। 90 के दशक की इस मूवी को हिंदी सिनेमा की एक आइकॉनिक और कल्ट फिल्म माना जाता है।

बॉर्डर फिल्म की कास्ट

इस फिल्म में कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा समेत कई एक्टर नजर आए। इसके अलावा फिल्म में पूजा भट्ट, तब्बू, राखी और शरबनी मुखर्जी ने भी अहम रोल प्ले किया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, जैकी श्रॉफ एयर फाॅर्स कमांडर होते हैं।

‘युद्ध में कोई नहीं जीतता’, इंडिया-पाकिस्तान तनाव को लेकर हिना खान ने किया ये पोस्ट, बोलीं- हम पहलगाम से पहले…

क्या थी बॉर्डर फिल्म की कहानी?

‘बॉर्डर’ एक वॉर एक्शन फिल्म है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लोंगेवाला की लड़ाई (1971) को दिखाया गया था। फिल्म में हर एक चीज को काफी बारीकी से दिखाया गया। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के ऐलान से पहले के सीन से शुरू होती है, जहां मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी (सनी देओल) को 120 जवानों के साथ लोंगेवाला पोस्ट पर भेजा जाता है। वही दूसरी तरफ मेजर बाजवा (जैकी श्रॉफ) को जैसलमेर में हवाई बेस बनाने का आदेश मिलता है।

इसके बाद फिल्म आगे बढ़ती है और इसमें जवानो के परिवारों की कहानी देखने को मिलती है, जहां धर्मवीर (अक्षय खन्ना) की मां ब्लाइंड होती है और उसकी (धर्मवीर की) शादी होने वाली है। इसके अलावा भैरव सिंह (सुनील शेट्टी) की शादी के अगले दिन ही उसकी छुट्टी कैंसिल हो जाती है।

राजस्थान में हुई फिल्म की शूटिंग

बताया जाता है कि इस मूवी की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। आज भी ‘संदेसे आते हैं’ समेत कई गाने आपको लोगों की जुबान पर सुनने को मिल जाएंगे। ये वो मूवी रही है, जिसका जादू कुछ ऐसा चला कि आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं, जितना उन्होंने इसके रिलीज के समय पसंद किया गया था।

‘यही होता आया है’, इंडिया-पाकिस्तान तनाव के बीच नेहा सिंह राठौर ने फिर किया सवाल, बोलीं- लाशें भारत और पाकिस्तान में…

कई अवॉर्ड किए अपने नाम

‘बॉर्डर’ फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। जेपी दत्ता को इस मूवी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा जावेद अख्तर को गाने ‘संदेशे आते हैं’ के लिए बेस्ट सॉन्ग राइटर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म ने कई नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए।

बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे नोट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी लगभग 10 करोड़ में बनी थी, लेकिन इसने रिलीज होने के बाद 5 गुना ज्यादा का कलेक्शन किया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने लगभग 40 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 65 करोड़ की कमाई की।

अब बन रहा है बॉर्डर का सीक्वल

फिल्म हिट होने के बाद अब मेकर्स इस मूवी का सीक्वल बना रहे हैं, जिसमें एक बार फिर सनी देओल नजर आने वाले हैं। हालांकि, बाकी के किरदार बदले जा सकते हैं। अभी तक मूवी में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी का नाम कन्फर्म है कि वो इसका हिस्सा होने वाले हैं। ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं। यह मूवी 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

ओटीटी पर कहां देखें ‘बॉर्डर’

ऐसे में अगर अब आप इस तनाव के बीच घर बैठे ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर और फ्री में यूट्यूब पर आसानी से देखा जा सकता है। बता दें कि इसे आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली हुई है।

‘हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णों कर रहीं’, पाकिस्तान हमले पर अनुपम खेर को भाई ने बताया जम्मू का आंखों देखा हाल