Mystery Thriller Movies OTT: इन दिनों लोगों के बीच थ्रिलर फिल्मों को देखने का क्रेज काफी बढ़ रहा है। सिनेमाघरों में भी स्पाई थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ लगी हुई है, जो अपनी शानदार कहानी और स्टार्स की दमदार एक्टिंग के साथ टॉप मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इस जॉनर की फिल्म देखना पसंद करते हैं और बाहर न जाकर घर पर ही रहकर मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको साउथ की 5 थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं। इनका सस्पेंस देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
जय भीम (Jai Bhim)
थ्रिलर फिल्मों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सूर्या स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जय भीम’ का है, जिसका निर्देशन टीजे गनानवेल ने किया है। इस मूवी में सूर्य के साथ प्रकाश राज समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। ‘जय भीम’ की कहानी एक वकील के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे वकील आदिवासी लोगों के जमीन के अधिकारों के लिए लड़ता है। इस दौरान मूवी में जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, वह आपको पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगे। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
रंगी तरंगा (Rangi Taranga)
लिस्ट में अगला नाम साल 2015 में आई फिल्म ‘रंगी तरंगा’ का है। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशन अनुप भंडारी ने किया है। इस फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे एक लेखक और उसकी पत्नी अपने पैतृक गांव लौटते हैं। इसके बाद वहां रहस्यमयी घटनाएं घटने लग जाती है। इसका सस्पेंस देखकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि यह मूवी सन नेक्स्ट और यूट्यूब पर मौजूद है।
एजेंट साईं (Agent Sai)
साउथ फिल्मों का जिक्र हो और उसमें ‘एजेंट साईं’ मूवी का नाम न शामिल हो ऐसा कैसा हो सकता है। साल 2019 में आई यह मूवी स्वरूप राज के डायरेक्शन में बनी है, जिसकी कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है। प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी में आपको भर-भरकर सस्पेंस देखने को मिलेगा।
चिट्ठा (Chittha)
फिल्म ‘चिट्ठा’ एक ड्रामा थ्रिलर है, जिसका निर्देशन एस यू अरुण कुमार ने किया है। इसकी कहानी में एक शख्स को दिखाया गया है, जो अपनी भतीजी को अपनी बेटी की तरह पाल रहा होता है। दोनों काफी खुश होते हैं, लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब बच्ची गायब हो जाती है। इसके बाद इस फिल्म में आपको काफी ट्विस्ट-टर्न्स देखने को मिलेंगे। यह मूवी जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
कैथी (Kaithi)
लिस्ट में आखिरी नाम लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘कैथी’ का है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी एक्शन थ्रिलर है और इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हाल ही में जेल से आया होता है। इसकी कहानी एक ही रात में घटती है। फिल्म में कार्थी ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल प्ले किया है। बता दें कि इस मूवी को भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
