बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करती हैं। फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और पर्सनल लाइफ को लेकर उनकी चर्चा काफी ज्यादा होती रहती है। हाल ही में उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया, जब वह पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची। तारा ने आइकॉनिक सॉन्ग ‘थोरी सी दारू’ पर परफॉर्म भी किया, लेकिन स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ, जिस वजह से तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है।
26 दिसंबर, शुक्रवार को म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया ने पंजाबी सिंगर AP ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर की। इवेंट से उनकी कई वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखने को मिला कि सिंगर ने तारा को गले लगाया और उनके गाल पर किस किया। किस करने के बाद तारा सुतारिया थोड़ी अनकम्फर्टेबल नजर आईं, उसी समय कैमरा वीर पहाड़िया पर जाता है, जिनके चेहरे पर हैरानी वाला भाव नजर आया। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखन के बाद दावा कर रहे हैं कि वीर को एपी ढिल्लों का ऐसा करना बिल्कुल पसंद नहीं आया।
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। कई लोगों ने कमेंट करेत हुए दावा किया कि वीर पहाड़िया असहज नजर आए। एक यूजर ने लिखा, तारा और उनके बॉयफ्रेंड दोनों ही असहज लगे। एपी को दूरी बनाए रखी चाहिए। दूसरे ने यहां तक कह दिया, ‘तारा के बॉयफ्रेंड के लिए मुझे अफसोस हो रहा है।’
यह भी पढ़ें: Battle of Galwan एक्टर सलमान खान ने इस फिल्म के लिए ली थी 1 रुपये की फीस, पूरे बॉलीवुड ने ठुकरा दिया था ऑफर
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की लव स्टोरी
बता दें कि तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया के जरिए इसी साल वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते को आधिकारिक किया था। उसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। वेकेशन से लेकर अलग-अलग इवेंट में दोनों को अक्सर साथ भी देखा जाता है। एपी ढिल्लों के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी दोनों की एंट्री का वीडियो सामने आया है, जिसके ऊपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है।
