War Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का बड़े पर्दे पर जलवा कायम है। ‘वॉर’ जहां दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है वहीं अपने रिलीज के कई हफ्तों बाद भी इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक और टाइगर की फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। जहां कुछ समय पहले ‘वॉर’ ने साल 2019 की सबसे सफल फिल्म ‘कबीर सिंह’ को पछाड़ते हुए फिल्म ऑफ द ईयर का टैग जीता था वहीं हाल ही में इस फिल्म ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ ने अपने रिलीज के महज 22 दिनों में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मालूम हो कि इस साल वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पहले नंबर पर 433 करोड़ रुपए के साथ फिल्म वॉर काबिज हो चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर 370 करोड़ रुपए के साथ शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह, तीसरे नंबर पर 338 करोड़ के साथ विक्की कौशल की फिल्म उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक, चौथे नंबर पर 304 करोड़ के साथ सलमान खान की फिल्म भारत और पांचवे नंबर पर 277 करोड़ रुपए के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल शामिल है।
बता दें कि फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई थी और अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने तहलका मचाते हुए 51 करोड़ रुपए की बम्पर कमाई की। फिल्म में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और उनके साथी कलाकार टाइगर श्रॉफ ने शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किया है। वहीं अगर कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी ‘कबीर’ ऋतिक रोशन और ‘खालिद’ टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराते हैं और ‘कबीर’ ऋतिक रोशन पर नकेल कसने के लिए ‘खालिद’ टाइगर श्रॉफ भरपूर कोशिश करता है। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं।

