War 2 Movie Trailer: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘वॉर 2’ का लोग बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने उनकी इस खुशी को दोगुना कर दिया है, क्योंकि आज 25 जुलाई को उन्होंने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है। वहीं, इनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं, जो पहली बार दर्शकों को जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन के किरदार कबीर के इस ऐलान से होती है कि वह अपने देश के लिए जिंदगी भर गुमनामी में रहेंगे। इसके बाद जूनियर एनटीआर की एंट्री होती है, जिनका किरदार कहता है कि वह खुद को ऐसे काम करने के काबिल बनाएगा जो कोई और नहीं कर सकता। जिस जंग को कोई नहीं लड़ सकता, उसे वह लड़ेंगे।
ऐसे में बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि फिल्म में ऋतिक शायद देश के लिए लड़ेंगे और जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में दिखाई देंगे, लेकिन दोनों का अगला डायलॉग इस सोच को यही खत्म कर देगा, क्योंकि दोनों ही कहते हैं ‘इंडिया फर्स्ट’। वहीं, ट्रेलर के बीच में कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। ऐसे में लगेगा जैसे वह एक्टर की गर्लफ्रेंड बनी हैं, लेकिन फिर देखने को मिलेगा कि उन्होंने भी मूवी में आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले किया है।
‘वॉर 2’ में दिखाई देगा जबरदस्त एक्शन
‘वॉर 2’ के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। कई सीन में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने दिखाई देते हैं। ऐसे में यह साफ है कि ये मूवी फुल ऑन एक्शन पैक्ड मूवी होने वाली है। इन सबके अलावा आशुतोष राणा भी मूवी का अहम हिस्सा हैं। ट्रेलर का लास्ट में ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों भगवद गीता के एक श्लोक को पढ़ते हुए इसे खत्म करते हैं।
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जो शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के बाद अस्तित्व में आई। वाईआरएफ ने टाइगर की सभी पुरानी फिल्मों और पहली वॉर को इस यूनिवर्स का हिस्सा बनाने का फैसला किया। इस तरह ‘वॉर 2’ इस यूनिवर्स की छठी फिल्म बन गई है। बता दें कि यह मूवी अगले महीने 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।