War 2 Box Office Collection Day 1: साल 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म उस साल की हिट मूवीज में से एक थी। सिर्फ इतना ही नहीं, उस समय आदित्य चोपड़ा ने इसे अपनी सुपरहिट स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बना लिया। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और यह फिल्म देखने के बाद हर कोई इसके सीक्वल का इंतजार करने लगा। ऐसे में मेकर्स ने लगभग 6 साल बाद 14 अगस्त, 2025 को इसका दूसरा पार्ट ‘वॉर 2’ रिलीज कर दिया।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। कई लोगों ने थिएटर्स के बाहर पटाखे फोड़े, तो कुछ ने थिएटर के अंदर धमाल मचा दिया। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ही इसकी कहानी को भी लिखा।

Coolie Box Office Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, ‘जेलर’ और ‘वेट्टैयान’ का रिकॉर्ड तोड़ की तगड़ी कमाई

‘वॉर 2’ में काफी बदलाव देखने को मिले। पहली बार साउथ स्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड स्टार ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। वहीं, पहली बार ही बड़े पर्दे पर कियारा और ऋतिक की जोड़ी देखने को मिली। अब इसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया।

ओपनिंग डे पर ‘वॉर 2’ का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने गुरुवार को अपने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में लगभग 52.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ ऋतिक की इस फिल्म ने उनकी फिल्म ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, ‘फाइटर’ ने अपने पहले दिन 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन ‘वॉर 2’ मूवी अपनी ही पहली कड़ी ‘वॉर’ के कलेक्शन को बीट नहीं कर पाई। साल 2019 में आई ‘वॉर’ ने पहले दिन 53.35 करोड़ का बिजनेस किया था।

क्या है ‘वॉर 2’ की कहानी

‘वॉर 2’ की कहानी मेजर ‘कबीर’ और ‘विक्रम’ के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘वॉर’ में कबीर यानी ऋतिक रोशन देश के लिए लड़ते हैं, लेकिन इस बार उन्हें खतरनाक किराए का कातिल दिखाया गया। दरअसल, वो अपने बॉस कर्नल लूथरा यानी आशुतोष राणा के ऑर्डर पर इंटरनेशनल किलर बनने का ढोंग करते हैं और दुश्मन उनकी इस चाल को समझ नहीं पाते। कबीर रॉ के तहत काम करते हैं, जिसमें उनके बॉस विक्रम कौल (अनिल कपूर) होते हैं। इस रॉ में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड काव्या लूथरा यानी कियारा आडवाणी भी होती है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए रॉ ज्वॉइन करती है। इस पूरी खबर को यहां पढ़ें।