PM Narendra Modi Biopic Trailer: इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का ट्रेलर लांच हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय निभा रहे हैं। इस ट्रेलर में नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। इस फिल्म को लेकर विवेक का कहना कि वह एक संतुलन रखने वाले व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री के समर्थकों और आलोचकों दोनों का सम्मान करते हैं।
अपनी फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” का ट्रेलर जारी करने के मौके पर 42 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि वह राजनीतिक झुकाव के मामले में “अतिवादी” व्यक्ति नहीं हैं। विवेक ने कहा कि मैं अतिवादी प्रवृत्ति का व्यक्ति नहीं हूं। मैं संतुलन रखने वाला व्यक्ति हूं। मैं भक्तों और आलोचकों की आलोचना की प्रशंसा करता हूं। मैरी कॉम और सरबजीत जैसी सुपर हिट फ़िल्में बनाने वाले उमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। लॉन्च इवेंट में विवेक आनंद ओबेरॉय के अलावा उमंग कुमार और फिल्म की अन्य कास्ट भी मौजूद थी।इस दौरान निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा, “मोदीजी का संघर्ष एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी है।”
इस फिल्म में पीएम की मां हीराबेन मोदी का रोल जरीना वहाब कर रही हैं। जरीना ने इस बारे में कहा कि उन्हें गर्व है कि वे पीएम मोदी की मां का रोल कर रही हैं। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे खास रोल माना है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का रोल अभिनेता मनोज जोशी कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख को पूर्वित करते हुए अब इसे 5 अप्रैल को रिलीज करने का निर्णय लिया है।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह का कहना है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। ऐसे में हम सभी ने यह तय किया है कि इस फिल्म को एक हफ्ता पहले रिलीज किया जाए। खास बात यह है कि, इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नौ अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे।” विवेक के अलग-अलग लुक्स को हाल ही में आउट किया गया था।