अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विवादों में घिरने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस मूवी को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के जरिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया।

वहीं, इस मुद्दे पर कई हस्तियों ने अपनी राय रखी, लेकिन इस पर दिया गया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बयान खूब सुर्खियों में रहा। जहां पहले नवाजुद्दीन ने फिल्म के बैन का समर्थन किया था।

तो वहीं, बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए मीडिया को दोषी ठहरा दिया। नवाज के इसी रवैये को देखकर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री उन पर ट्वीट कर तंज कसा है। हालांकि बाद में फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट को ट्वीट कर दिया।

नवाजुद्दीन केरल स्टोरी के बैन का किया था समर्थन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन का समर्थन किया था। एक्टर ने कहा था कि ‘अगर कोई फिल्म या उपन्यास किसी को ठेस पहुंचा रहा है तो यह गलत है। हम फिल्में दर्शकों या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाते हैं। फिल्मों को लोगों के बीच सामाजिक सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देना चाहिए और इसका प्रचार करना हमारी जिम्मेदारी है। अगर किसी फिल्म में लोगों को तोड़ने और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की ताकत है तो यह बेहद गलत है।’

बयान से पलटे थे एक्टर

नवाजुद्दीन का यह बयान काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। लोगों का बढ़ता गुस्सा देखते हुए नवाज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कृपया कुछ व्यूज और हिट पाने के लिए झूठी खबरें फैलाना बंद करें, इसे सस्ती टीआरपी कहते हैं। मैंने कभी नहीं कहा और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि किसी फिल्म पर कभी भी प्रतिबंध लगे।’

विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। फिल्ममेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ज्यादातर भारतीय मीडिल क्लास फैमिली फिल्मों में बेवजह के दुर्व्यवहार, हिंसा और रेप आदि के खिलाफ होते हैं। ज्यादातर ओटीटी शो उन्हें और उनके बच्चों को ठेस पहुंचाते हैं। ऐसे में नवाज सुझाव दे सकते हैं कि क्या उनकी अधिकांश फिल्मों और ओटीटी शो पर बैन लगा दिया जाना चाहिए? आपकी राय क्या है।’हालांकि द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया