जाने-माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
इन दिनों विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म प्रभास की फिल्म सालार के साथ रिलीज होगी। यह फिल्म कोविड-19 वैक्सीन को बनाने में भारतीय वैज्ञानिकों की मदद को दिखाएगी।
फिल्ममेकर अपनी इस फिल्म जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स पर भड़के विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में वेब पोर्टल डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा कि “द कश्मीर फाइल्स’ से हुई सारी कमाई मैंने ‘द वैक्सीन वॉर’ में लगा दी। मेरे हिसाब से पैसे को उस तरह की फिल्मों में निवेश करें जिससे एक नए तरह की फिल्ममेकिंग और नए स्वतंत्र सिनेमा बनने में मदद मिले। बॉलीवुड के जो एक्टर किंग और बादशाह कहे जाते हैं। वह इस तरह की फिल्मों में कभी भी पैसा नहीं लगाएंगे। इंडस्ट्री में कई लोग उनसे कई ज्यादा कमाते हैं। लेकिन वो निवेश नहीं करेंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी फिल्में 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करती हैं। ये लोग कभी भी इस तरह की फिल्मों में 10 रुपये भी नहीं लगाएंगे।”
शाहरुख खान और करण जौहर को लेकर पहले भी कर चुके हैं कमेंट
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विवेक अग्निहोत्री ने किसी बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। इससे पहले भी वह शाहरुख खान और करण जौहर पर तंज कस चुके हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि “क्या आपको पता है मैं शाहरुख खान का फैन हूं? मैं हमेशा से कहता हूं कि कोई भी उनकी तरह नहीं है। लेकिन मुझे उनकी राजनीति पसंद नहीं है। मुझे लगता है वह बॉलीवुड जैसे शानदार इंस्टीट्यूशन को बर्बाद करने के जिम्मेदार हैं। अब ये सिर्फ पीआर, हाइप, ग्लैमर और स्टारडम बन गया है। उनको लगता है कि जनता पागल है।”
बता दें कि द वैक्सीन वॉर 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जानी थी। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं।
