फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश में खूब विवाद हुआ। इस फिल्म पर कुछ लोगों ने नफरत फैलाने का आरोप लगाया था और इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। अब फिल्म को सिंगापुर में भी रोक दिया गया है। सिंगापुर में फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर लगी रोक के बाद अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का बयान सामने आया है।

विवेक अग्निहोत्री से सवाल पूछा गया कि आपकी फिल्म सिंगापुर में बैन हो गयी है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘ये फिल्म कहीं भी बैन नहीं हुई है। सिंगापुर सबसे सेंसर्ड सोसाइटी है। वहां सरकार ही तय करती है कि क्या होगा? दुनिया में अगर सबसे ज्यादा फिल्में कहीं बैन होती हैं तो वो सिंगापुर ही है। वहां LGBT की फिल्में बैन हो जाती हैं।’

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “शायद बॉलीवुड की फिल्म ‘बधाई दो’ पर भी बैन लग चुका है। होमोसेक्सुअल, एंटीटेरीज्म फिल्में भी वहां पर बैन कर दी जाती हैं। वहां पर रोमांटिक, लाइट फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसा क्यों, पता नहीं लेकिन गलत है। यह फिल्म बैन तो नहीं हुई है लेकिन उनका अपना एक सर्टिफिकेशन प्रोसेस है। उसी के आधार पर फिल्में रिलीज होती हैं।’

सिंगापुर में फिल्म पर बैन लगाए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसते हुए लिखा था,’जिस फिल्म को भारत की सत्ताधारी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जा रहा था, उसको सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है।’ जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था कि “प्रिय शशि थरूर, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगापुर दुनिया का सबसे प्रतिगामी सेंसर है। इसने ‘द लास्ट टेम्पटेशंस ऑफ जीसस क्राइस्ट’ पर भी प्रतिबंध लगा दिया (अपनी मैडम से पूछें)। यहां तक कि एक रोमांटिक फिल्म ‘द लीला होटल फाइल्स’ पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें।’

शशि थरूर के ट्वीट पर अभिनेता अनुपम खेर भी भड़क गये थे। अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘प्रिय शशि थरूर! कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के प्रति आपकी उदासीनता दुखद है। यदि और कुछ नहीं तो कम से कम सुनंदा की खातिर, जो खुद एक कश्मीरी थीं। आपको कश्मीरी पंडितों के प्रति कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध लगाने वाले देश के बारे में विजयी महसूस नहीं करना चाहिए!’