फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश में विवाद खड़ा हो गया है। कोई इसे प्रोपगेंडा फैलानी वाली फिल्म कह रहा है तो कोई इस फिल्म के जरिए माहौल खराब करने का आरोप लगा रहा है। अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बरखा दत्त का एक वीडियो शेयर कर पूछा है कि इसमें क्या झूठ है?
विवेक अग्निहोत्री ने बरखा दत्त का वीडियो किया शेयर: प्रोपगेंडा फैलाने के आरोप पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बरखा दत्त और फिल्म का एक हिस्सा शेयर करते हुए पूछा कि “क्या आप बता सकते हैं कि इसमें से झूठ कौन सा है और सच कौन सा? बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।” बता दें कि जिस वीडियो को विवेक ने शेयर किया है उसमें एक तरफ बरखा दत्त रिपोर्टिंग कर रही हैं और दूसरी तरफ फिल्म में एक रिपोर्टर कश्मीरी पंडितों पर रिपोर्टिंग कर रहा है।
“कौन झूठा और कौन सही”? अपनी रिपोर्ट में बरखा दत्त कश्मीरी पंडितों को लेकर जो बातें कह रही हैं, ठीक वही बात फिल्म में दिखाई गई है और रिपोर्टर भी वही कह रहा है। जैसे कि ‘कश्मीरी पंडित यहां संपन्न थे, गरीब मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा था, यही वजह थी कि दोनों समुदाय के लोगों के बीच दूरियां बढ़ गईं।’ विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो शेयर करते हुए यह बताने की कोशिश की है कि जो बातें मीडिया पर चल रही थी और रिपोर्ट की गई थी वही बातें फिल्म में भी है।
TKF ने की बंपर कमाई: वीडियो शेयर कर विवेक ने उन लोगों को जवाब दिया है जो इस फिल्म के जरिये प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए अभी भी बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।
11 मार्च को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने 10 दिनों में रविवार (20 मार्च) तक 167.39 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर चुकी है। अंदेशा तो यह भी है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ दो हफ्तों में ‘बाहुबली 2’ की हिंदी वर्जन की कमाई को मात दे दे सकती है।
वहीं अब फिल्म की हुई बंपर कमाई पर कुछ लोगों का कहना है कि अगर फिल्म कश्मीरी पंडितों पर बनाई गई है तो फिल्म से हुई कमाई का हिस्सा कश्मीरी पंडितों पर खर्च किया जाना चाहिए। समाजवादी वादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यही मांग की है।