‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीफ खाने की बात कहते दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके करीब 3 साल पुराने एक इंटरव्यू का हिस्सा है। ‘न्यूजलॉन्ड्री’ को दिये इंटरव्यू में तब अग्निहोत्री ने गाय, बीफ और लिंचिंग जैसे मसलों पर अपनी राय रखी थी। वे साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद हुए बदलाव पर भी चर्चा करते दिख रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा था?

इंटरव्यू में पत्रकार अभिनंदन शेखरी, विवेक अग्निहोत्री से अर्नब गोस्वामी के संबंध में उनके एक पुराने ट्वीट का जिक्र कर पूछते हैं कि आखिर 2014 के बाद ऐसा क्या बदल गया? अर्नब के बारे में आपकी राय क्यों बदल गई? ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान की तरह थे, उन्होंने कहा- पलट…पलट…और सब पलट गए।

इस पर अग्निहोत्री कहते हैं कि ये आपका नजरिया हो सकता है। विवेक अग्निहोत्री आगे कहते हैं, ‘गाय, बीफ…ये सब वैध नहीं हैं। मैं जबसे पैदा हुआ हूं तब से इस देश में बीफ पर पाबंदी है। इंडिया में बीफ को लेकर हमेशा से समस्या थी। इंडिया में गौरक्षक भी हमेशा से थे। गांधी जी से बड़ा गौरक्षक कौन है? कृष्ण से बड़ा गौरक्षक कौन है?’ इसी इंटरव्यू में अग्निहोत्री आगे कहते हैं कि मैंने तो यह भी लिखा है कि बढ़िया बीफ कहां मिलता है। मैं तब भी इसे खाता था और अब खाता हूं। मेरी जिंदगी में तो कुछ नहीं बदला है।

अब क्यों गरमाया बीफ का मसला?

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की रिलीज से पहले 6 सितंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन्हें दर्शन से रोक दिया और खासा हंगामा किया। वजह, रणबीर सिंह का करीब 11 साल पुराना इंटरव्यू है जिसमें अभिनेता बीफ खाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर का यह इंटरव्यू पिछले कई दिनों से शेयर किया जा रहा है और उनकी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ के बायकॉट की मांग की जा रही है।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

रणबीर सिंह के बीफ वाले वीडियो के जवाब में एक वर्ग विवेक अग्निहोत्री का पुराना वीडियो साझा कर रहा है और दोहरे व्यवहार पर सवाल उठा रहा है। अग्निहोत्री के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जा रहा है, जिसमें वो बीफ बर्गर वाले रेस्टोरेंट का पता बताते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बीच अग्निहोत्री ने 7 सितंबर को ट्विटर पर अपने खानपान की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘जब से मैंने सात्विक खानपान अपनाया, अपने अंदर विशेष ऊर्जा महसूस करने लगा हूं। जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया भी बदल गया है। इस खानपान के चलते प्रकृति, शरीर और मन के प्रति नया दृष्टिकोण मिला है। कौन कहता है कि साधारण शाकाहारी भोजन आनंददायक नहीं होता?’