दिल्ली की सियासत में दिनों हलचल मची हुई है। रविवार 26 फरवरी को सीबीआई की गिरफ्त में आए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इसी बीच विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी पर इंटरनेशनल मीडिया कवरेज की गई है। इसके पीछे कौन सा भारतीय अर्बन नक्सल समूह है। इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान फिल्ममेकर पर भड़क गए हैं और उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ट्वीट कर कहा कि उनको शर्म करनी चाहिए।

विवेक अग्निहोत्री पर भड़के केआरके

दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की खबर की इंटरनेशनल मीडिया कवरेज के पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि’ यदि आप स्मार्ट हैं और भारत के बारे में चिंतित हैं, तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि भारत के खिलाफ कौन सा भारतीय अर्बन नक्सल समूह भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सूचना-युद्ध गठजोड़ के पीछे है।’

इस पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘अगर वो सभी अर्बन नक्सली हैं, तो फिर आप भाग कर लंदन अमेरिका में लेक्चर्स क्यों हो जाते हैं! ऊपर से ट्वीट करके प्रचार भी करते हो कि आपने तीर मार दिया है! कुछ तो शर्म किजिए भाई साहब। मुझ पर भरोसा करें। आपको आपको डाक्टर की सख़्त ज़रूरत है, जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से मिलिये।’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। सोमवार सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।

सीबीआई की इस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दे दी है। इसके बाद अचानक से सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया।