फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.। हालांकि अब विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर से दूरी बना ली है। एक ट्वीट कर उन्होंने ट्विटर से दूर जाने की जानकारी दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘यह समय कुछ अच्छा सोचने का है, कुछ समय के लिए ट्विटर को निष्क्रिय करने का समय आ गया है। जल्दी मिलते हैं।’ विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने जवाब में लिखा कि ‘क्या आप भी मोदी से खुश नहीं है?’

लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

विजू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ समय के लिए क्यों? अगर आप अपना ट्विटर हमेशा के डीएक्टिवेट कर देते हैं तो यह देश के लोगों के लिए अच्छा होगा।’ कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम सब एक और आंख खोलने वाली फिल्म में इंतजार में है। बजट के बारे में चिंता न करें सर, हम इसके लिए क्राउडफंडिंग कर सकते हैं।’

पीयूष श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम सभी दिल्ली फाइल्स का इंतजार कर रहे हैं, लगता है इसी पर काम शुरू हो गया है।’ संध्या काले नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि ‘आप मोदी और बीजेपी से खफा हो गये हैं क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘समय से वापस आ जाना नहीं तो ट्विटर वाले आपका अकाउंट ब्लॉक कर देंगे।’

दीपक नाम के यूजर ने लिखा, ‘बड़ी बेसब्री से इतंजार रहेगा, लगता है कि अब दिल्ली फाइल्स खुलने जा रही है।’ नवीन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है गोवा जा रहे हो, सिल्ली सोर बार में?’ सूरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोगों को अब तब तक नींद नहीं आएगी, जब तक आप वापस नहीं आ जाओगे!’

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री, फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर हैं। जब फिल्म रिलीज हुई तो इसको लेकर खूब विवाद हुआ। फिल्म के जरिये लोगों में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया। हालांकि फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और लोगों ने कहा कि ऐसे आँखे खोलने वाली फ़िल्में अधिक बननी चाहिए।