फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते। आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अग्निहोत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का जिक्र करते हुए गांधी पर कटाक्ष किया है।

उन्होंने लिखा,”गांधीजी ने एक हिंदू भजन में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ डालकर उसे बदल दिया, वे पूरी तरह से जानते थे कि ईश्वर और अल्लाह वैचारिक रूप से विपरीत हैं। यह भोली-भाली जनता को धोखा देने की चालाकी थी। गांधी जी भी इस पर विश्वास नहीं करते थे। कोई आश्चर्य नहीं, उनके अंतिम शब्द: “हे राम!”

जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’के डायरेक्टर?

विवेक अग्निहोत्री की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने उन्हें बताया है कि सब एक ही हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा है कि सच्चाई फैलाई जानी चाहिए। ASPR नाम के हैंडल से कमेंट किया गया,”स्पष्टता का अभाव ही एकमात्र कारण है जिसके कारण हिंदू विकट परिस्थितियों में अव्यवस्थित व्यवहार करते हैं।”

रचित गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,”जब गांधी ने ये गीत लिखा ही नहीं तो वो बदलाव कैसे कर सकते हैं।” गरिमा जैन ने लिखा,”भाई गांधी जी को तो बख्श दो अपनी राजनीति अपने पास रखो। कृपया देश में नेगेटिविटी और नफरत मत फैलाओ।”

आपको बता दें कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। आज देशभर में लोग महात्मा गांधी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए X पर लिखा,”मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है।”