फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर. खान ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। चाहे फिल्म अभिनेता हो या नेता, वह किसी पर भी अपने शब्दों से वार करने से पीछे नहीं हटते। अब केआरके ने भाजपा और शाहरुख खान का जिक्र कर विवेक अग्निहोत्री पर कटाक्ष किया है। उन्होंने अग्निहोत्री का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार करने वालों को बेवकूफ बता रहे हैं।

वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं,”पठान शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग और जिस तरह उन्होंने फिल्म की जिम्मेदारी ली,इसकी वजह से फिल्म चल रही है। इसके अलावा जिन लोगों ने फिल्म को लेकर बेवकूफों वाले बयान दिए थे, उन्हें भी इसका कुछ श्रेय जाना चाहिए। जो बेवजह का प्रोटेस्ट कर रहे थे।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा है,”ये लो जी अब विवेक अग्निहोत्री शाहरुख खान को सुपरस्टार बता रहे हैं। और हैरानी वाली बात ये है कि वह भक्तों को बेवकूफ बता रहे हैं। शाहरुख खान ने एक बार फिर साबिक कर दिया कि गिरते हैं सब सवार ही मैदान-ए-जंग में, वो थिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।”

केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं। एहतेसाम शेख नाम के यूजर ने लिखा,”ये शायरी केआरके सर के ऊपर भी लागू होती है, क्योंकि केआरके ने भी कई बड़ी हस्ती के सामने घुटने नहीं टेके।” कई लोगों ने केआरके को कहा है कि वह भी पहले फिल्म ‘पठान’ का विरोध किया था, लेकिन जब फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वह फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं।

भगवा धारियों ने किया था फिल्म का विरोध
बता दें कि ‘पठान’ को रिलीस से पहले ही तमाम विरोधों का सामना करना पड़ा था। फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। कई राज्यों में हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म को रिलीज न होने देने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेताओं से किली स्टार या फिल्म पर टिप्पणी करने से बचने को कहा था। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में फिल्म की सफलता की सराहना भी की।