फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों और सितारों पर भी टिप्पणी करने से पीछे नहीं रहते। वह बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों को लेकर कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है।

एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के गानों पर निशाना साधा है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का कहना है आजकल बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं। इसके बाद यूजर्स विवेक के इस गाने को शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) के हाल ही में रिलीज हुए ‘बेशरम रंग’ गाने से जोड़ रहे हैं और उनको खरी खोटी सुना रहे हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बिना किसी गाने या फिल्म का नाम लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगते थे और अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं।’

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्ममेकर के कई पुराने ट्वीट शेयर कर रहे हैं, जिनमें उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की थी। अब इस ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स विवेक अग्निहोत्री को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

शाहरुख के फैंस ने लगाई अग्निहोत्री की क्लास

विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर ऋतु नाम के यूजर ने फिल्ममेकर के एक पुराने ट्वीट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को सुपरस्टार बताया था। रवीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बॉलीवुड बहुत बदल गया है। ऐसा लगता है कि आजकल सब कुछ कॉपी किया गया है। मैं थोड़ा आपसे सहमत हूं। मेरा उत्साह भी कम हो गया है कि मुझे अब कोई परवाह नहीं है। संगीत इन दिनों सबसे खराब है।’

एक यूजर ने लिखा,’एक फिल्म क्या चल गई, आपने तो एसएस राजामौली जितना बड़ा समझ लिया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यार ये हेट स्टोरी किसने बनाई थी। याद नहीं आ रहा। बहुत सार्वजनिक मूवी थी।’ शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिसने हेट स्टोरी, जिद बनाई वह अश्लीलता पर बात कर रहा है।’