फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाली फाइल्स’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। सामाजिक मुद्दों में पर फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की फिल्मों को लेकर अक्सर विवाद भी होते रहे हैं। फिल्मों के साथ ही वह अपने व्यवहार और बेबाकी से मुद्दों पर राय रखने को लेकर भी हेडलाइन्स में रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपों पर रिएक्शन दिया है, जब उन्होंने उनके व्यवहार पर निराशा जताई थी। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि लोग बोलते रहते हैं। वो तरह की बातें कहते हैं तो बोलने देना चाहिए और उनका मानना है कि माफ कर देना चाहिए।
दरअसल, विवेक अग्नेहोत्री ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया है। विवेक से ढेरों सवाल-जवाब हुए। उन्होंने फिल्मों से लेकर विवादों पर खुलकर बात की। इसी बातचीत में फिल्ममेकर से तनुश्री दत्ता के उस बयान का जिक्र किया गया, जो उन्होंने सालों पहले फिल्ममेकर के व्यवहार को लेकर कही थी। विवेक से शुभांकर ने पूछा, ‘एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि उन्हें स्कर्ट में घंटों बिठाए रखा जाता था और काम नहीं कराया जाता था। वो दो मिनट लेट हो जाएं तो आप उनको डांट देते थे। आप बहुत रूड थे एरोगेंट थे। उन्होंने कई स्टेटमेंट्स दिए।’ वह तनुश्री के उस स्टेटमेंट का भी जिक्र करते हैं, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ अपनी केमिस्ट्री को भाई-बहन वाली बताया था।
विवेक अग्निहोत्री ने खुद पर लगे आरोपों पर दिया जवाब
इन सभी बातों और उनके व्यवहार पर विवेक अग्निहोत्री ने बेबाकी और एकदम सलीके के साथ जवाब दिया, ‘देखिए, क्या ये फिल्म इंडस्ट्री ऐसी चीज है कि एक्टर और एक्ट्रेसेस पर इतना प्रेशर होता है कि हर समय सक्सेसफुल होना है और जब आप सक्सेसफुल नहीं रहते हैं। तो कई बार आप फ्रेस्ट्रेट हो जाते हैं। आपको पता नहीं होता है कि आपका दिमाग इस परिस्थिति में हैं। ठीक है। आप सेनिटी में नहीं रह पाते हैं, आप रेसनल नहीं रह पाते हैं। कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं। ऐसे समय में मेरा ये मानना है कि क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात तो माफ कर देना चाहिए। लोग बोलते रहते हैं तरह-तरह की बातें करते हैं।’
विवेक आगे कहते हैं, ‘लोग बोलेंगे। कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। उस बात को बहुत ज्यादी सीरियसली लेना, उस बात को बहुत ज्यादा तवज्जो देना, उस बात में बहुत ज्यादा घुस जाना, वो शायद चूंकि हम सेंसेशनल वर्ल्ड में रहते हैं तो ठीक है। एक इंसानियत के नाते हमें वो नहीं करना चाहिए वो काम। उनको अकेला छोड़ दो।’
क्या थे तनुश्री दत्ता के आरोप?
बहरहाल, अगर विवेक पर तनुश्री दत्ता के आरोप के बारे में बात की जाए तो एक्ट्रेस ने विवेक साथ फिल्म ‘चॉकलेट’ में काम किया था, जिसे 2005 में रिलीज किया गया था। एक्ट्रेस ने इसी फिल्म के सेट का अनुभव और फिल्ममेकर के व्यवहार पर निराशा जाहिर की थी। Faridoon Shahrya को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह पांच मिनट की देरी से अगर सेट पर पहुंचती थीं तो विवेक अग्निहोत्री चिल्लाते थे। उन्होंने बताया था कि सेट पर चीजें तैयार नहीं रहती थीं फिर जब एक दिन वह पांच मिनट की देरी से पहुंची थीं तो फिल्ममेकर उन पर चिल्लाने लगे थे। उन्हें इसके लिए अनप्रोफेशनल तक कहा था।
इतना ही नहीं, तनुश्री दत्ता ने विवेक पर ये भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वह छोटी स्कर्ट में उन्हें पूरी यूनिट के सामने बैठा कर रखते थे। उन्होंने कहा था कि कलाकार मुख्यतः शूटिंग के बाद वैन में आराम करता है लेकिन तो खासकर करके उन्हें छोटे कपड़े दिए जाते थे। जब वह रोब में बैठती थीं तो वो कहते थे कि शॉट आ रहा है, इसलिए उसे उतार दें।
शोहरत के लिए इन एक्टर्स ने बदले अपने नाम, किसी ने पंडित के कहने पर किया अक्षरों का फेरबदल