दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं हंस रहा था बल्कि मैं भाजपा वालों पर हंस रहा था। अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

“मूर्ख, महामूर्ख और शैतान को मुंह नहीं लगाता”: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इंडिया न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि “एक कहावत है कि जाकी रही भावना जैसी…, तो चोर को हर कोई चोर ही नजर आता है।” विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि “मेरे पिता ने कहा था कि तीन लोगों को मुंह नहीं लगाना चाहिए। एक होते हैं मूर्ख, एक होते हैं महामूर्ख और शैतान। तो मैं हमेशा ऐसे तीन लोगों से बचने की कोशिश करता हूं।”

“कश्मीरी पंडित पैसा नहीं न्याय मांग रहे हैं”: विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि “अगर कर्म की थ्योरी करेक्ट है और ईश्वर इस दुनिया में हैं तो हर किसी का हिसाब किताब यही होना है। बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि इसको दान कर दो, उन्हें दान करो। इससे कश्मीरी भाई बहन आहत होते हैं। वे कहते हैं कि इतने साल तक तुम लोगों ने दुःख दिया है और अब मारना चाहते हो। वो भीख नहीं अपना हक मांग रहे हैं। वो न्याय मांग रहे हैं, वो पैसा नहीं मांग रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि जो भ्रष्टाचार से पैसा कमाए हैं वही इस तरह की बात कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों कर रहे हैं? विवेक अग्निहोत्री को बोल दो कि इसे यूट्यूब पर डाल दें, सभी लोग देख लेंगे। सीएम केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठी फिल्म कहा था। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल और उनके विधायकों की हंसी पर भी लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे है और इसे प्रोपगेंडा फैलाने वाली फिल्म बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की थी। कम बजट वाली यह फिल्म 225 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है।