देशभर में हो रहे ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध पर बिहार बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो इस योजना का विरोध कर रहे हैं, वो राष्ट्रविरोधी हैं और जिहादी मानसिकता के लोग हैं। हरि भूषण के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए संगीतकार विशाल ददलानी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा,” जो सवाल करे, वो जिहादी। अच्छा, चलो बुलडोजर चलवा कर दिखाओ इन सबके घरों पर।” वीडियो में हरि भूषण कह रहे हैं,” जो राष्ट्रविरोधी लोग हैं और जिहादी मानसिकता के लोग हैं, वैसे लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। ये नौकरी नहीं है, सेना में सेवा सिर देकर होती है। देशभक्ति सस्ती चीज नहीं है।” विशाल के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
आयुष नाम के यूजर ने लिखा,” सवाल हिंसक होकर किया जाता है या शांतिपूर्वक प्रदर्शन करके। ये जाहिल मानसिकता का सपोर्ट करके आप भी जाहिल ही लगते हो सर। इज्जत चाहिए तो कम से कम सही बातें तो करो। वरना कौन गंभीरता से लेगा आपको?” राजेश नाम के यूजर ने लिखा,”लगता है संगीत में पैसा कम मिल रहा है। तभी फालतू ट्वीट करके दो पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हो। नाम विशाल है और दिमाग बिल्कुल कम।”
इसके अलावा विशाल ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा,”हर उद्योगपति जो कहता है कि वो सबसे अनुशासित अग्निवीर को काम पर रखेंगे, उन्हें इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ये बात कहनी चाहिए: 1-अब तक हर साल कितने पूर्व-बल कर्मियों को नौकरियां दी गई। 2- वो साल में कितनी नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं।”
अन्य ट्वीट में विशाल ने निर्मला सीतारमन् से सवाल करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा,”निर्मला सीतारमन् के लिए सवाल है, अग्निवीरों के लिए 4 साल के बाद बैंकों में क्या जगह है? एक बैंक-क्लर्क को कितने पुश-अप करने होंगे। दूसरे शब्दों में, दो नौकरियों के बीच योग्यता क्या होनी चाहिए है, महोदया?
बता दें कि इस योजना को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं। कुणाल कामरा, प्रकाश राज, कॉमेडियन राजीव निगम ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है। दरअसल अग्निवीरों के सेवा में चार साल पूरे होने के बाद के लिए सरकार के कुछ मंत्रियों ने अजीबो-गरीब काम गिनवाए। जिसे लेकर मोदी सरकार से लगातार सवाल किया जा रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेता किशन रेड्डी ने जो अग्निवीरों के लिए काम बताए उसकी हर कोई आलोचना हो रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भविष्य में पार्टी कार्यालय की सुरक्षा के लिए ‘अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके अलावा किशन रेड्डी ने कहा कि अग्निवीरों को ट्रेनिंग देकर नाई, धोबी, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन बनाया जाएगा।