सेलिब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कल शाम मुंबई में विराट के रेस्तरां वन8 कम्यून में RCB की टीम को होस्ट किया। रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी मीडिया ने दोनों को तस्वीरें लेने के लिए रोका। एक कैमरामैन ने अनुष्का को गलती से ‘सर’ कह दिया जिसके बाद विराट ने उसे चिढ़ाने से खुद को नहीं रोक पाए।

मजेदार वाकया तब हुआ जब कपल ने रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को पोज दिए। फोटोग्राफर्स ने विराट और अनुष्का का नाम लिया। एक कैमरामैन ने गलती से अनुष्का को ‘सर’ कह दिया। क्रिकेटर ने इसे सुना और कैमरामैन को चिढ़ाते हुए उन्हें ‘विराट मैम’ कहकर बुलाने के लिए कहा। विराट और अनुष्का को उनके फनी मोमेंट पर मुस्कुराते हुए देखा गया, जबकि पैपराजो ने तुरंत माफी मांग ली।

विराट आईपीएल के मौजूदा सीजन में व्यस्त हैं, जबकि अनुष्का उनकी तरफ से स्टैंड से उन्हें चीयर कर रही हैं। डिनर डेट पर, अनुष्का स्लीवलेस टॉप में सफेद पैंट के साथ दिखीं, जबकि विराट ने ब्लैक पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनी थी। विराट और अनुष्का के साथ आरसीबी टीम के कुछ और खिलाड़ी भी शामिल हुए। फाफ डू प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और आरसीबी के कुछ अन्य सितारे भी टीम बस में आते देखे गए।

अनुष्का अगली बार फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी, जिसमें वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी। अपनी बेटी वामिका का स्वागत करने के बाद अनुष्का की यह पहली फिल्म होगी, इससे पहले अनुष्का साल 2018 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं।

अनुष्का 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत करेंगी, जो 16 मई से 28 मई तक होने वाला है।