भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल (Indian Premier League) में व्यस्थ हैं। विराट कोहली कई ऐड में काम कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल उठते रहते हैं।

क्रिकेट के मैदान पर मोस्ट स्टाइलिश और एग्रेसिव दिखने वाले विराट कोहली क्या बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं? वैसे तो विराट में हर वो बात है जो एक हीरो में होनी चाहिए। वो हैंडसम हैं, स्मार्ट हैं, गुड लुकिंग हैं, फिट हैं, डैशिंग है। विराट न सिर्फ अच्छा गाते हैं बल्कि बहुच अच्छा डांस भी करते हैं। हो सकता है कि क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बाद वो अपनी अगली पारी बॉलीवुड में शुरू करें।

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। इन सब खबरों के बीच बॉलीवुड फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके का एक ट्वीट सामने आया है। जिसमें वह विराट को अपनी फिल्म देशद्रोही 2 में कास्ट करने की बात कर रहे हैं।

केआरके ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

दरअसल केआरके अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट के माध्यम से किसी ना किसी पर निशाना साधते नजर आते हैं। केआरके लगभग हर क्षेत्र के मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। अब हाल ही में उन्होंने विराट कोहली के डांस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

इस वीडियो को साझा करते हुए कमाल राशिद खान ने लिखा कि ‘मैं विराट कोहली के डांस से बहुत अधिक प्रभावित हूं। इसलिए मैं उन्हें अपनी फिल्म देशद्रोही 2 में एक आइटम नंबर का ऑफर देता हूं!’ इस ट्वीट के साथ केआरके ने दो इमोजी भी लगाई है। इससे जाहिर है कि वह मजाक कर रहे हैं। अब केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया यूजर्स केआरके के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। प्रभा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘केआरके आप फिल्म मत बनाना भाई नहीं तो पूरे सिनेमा में आग लग जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा ‘देशद्रोही 2 अब तब ही बनेगी जब ब्रह्मास्त्र 2 बनेगी।’ आकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उसकी फीस में तो आपकी देशद्रोही 4 भी बन जाएगी।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे भाई, आप क्या ऑफर करोगे कोहली को? वो 1 ट्वीट से उससे ज्यादा की कमाई करता है.. आपका मजाक भी आपकी तरह ही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यार ये देशद्रोही2 बनते बनते दुनिया न खत्म हो जाएगी, मगर तुम्हारी तस्वीर का सपना पूरा नहीं होगा।’