क्रिकेट स्टार युवराज सिंह और एक्ट्रेस और मॉडल हेजल कीच 30 नवंबर आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। युवराज की मम्मी शबनम सिंह चाहती थीं कि दोनों की शादी युवराज के 35वें बर्थडे से पहले हो जाए। इसलिए शादी की तारीख 12 दिसंबर से पहले की निकाली गई। शादी बेहद सादे तरीके से पंजाब के फतेहगढ़ साहेब में होने वाली है। शादी में भले ही सादगी से की जा रही हो। लेकिन मेहमानों के लिए धूमधाम का भी पूरा इंतजाम है। 29 सितंबर को मेहंदी, संगीत और कॉकटेल पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में पूरी इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम मौजूद थी। इंगलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने के बाद युवराज की शादी की मस्ती सभी खिलाड़ियों पर देखने को मिली। जीत के बाद की पार्टी का मजा ही कुछ और था।
मेहंदी के लिए हेजल कीट ने यलो कलर की एक ड्रेस पहनी थी और रॉयल स्टाइल वाला मांग टीका लगाया था। वहीं युवराज ने इस खास दिन के लिए ब्लैक कलर चुना था। युवराज और हेजल ने मेहंदी की एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें दोनों बेहद अच्छे दिख रहे थे। संगीत सेरेमनी की बात करें तो यहां फेमस सिंगर रंजीत बावा पहुंचे हुए थे। युवराज के संगीत के मौके पर भी विराट कोहली का खास डांस देखने को मिला। इससे पहले हम उनका डांस हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी में देख चुके हैं।
युवराज की शादी का कार्ड भी काफी खास था। इसमें कार्टून और इलस्ट्रेशन का प्रयोग किया गया है। उनकी शादी को ‘युवराज-हेजल प्रीमियर लीग’ का नाम दिया गया था। युवराज ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को बताया था। बकौल युवराज, ‘तीन साल तक इंतजार करने के बाद और 7-8 बार कॉफी पीने का वादा कर पीछे हटने के बाद हेजल कीच राजी हुई थीं।’
फिर युवी ने हेजल को लिखा कि उन्हें एक बीमारी हो गई है, तब जवाब में हेजल ने गुड लक कहा था। युवराज सिंह को यह बात अटपटी लगी। हेजल ने फोन बंद कर दिया था और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। युवराज सिंह ने भी फेसबुक से हेजल को अनफ्रेंड कर दिया था। एक दिन युवराज की मुलाकात दोनों के कॉमन फ्रेंड से हुई, तो युवी ने उसे हेजल से दूर रहने की सलाह दी।
युवी ने कहा कि ”हेजल ने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली, लेकिन मुझे शादी इसी से करनी है।” कुछ दिन बाद हेजल ने फेसबुक पर फिर से युवी को एड किया और साल भर दोनों दोस्त बनकर मिलते रहे। साढ़े चार साल की जान-पहचान के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।
#YuvrajSingh #Wedding #Yuvidishaadi #YuvrajSinghwedsHazelKeech #hazelkeech #ViratKohli #RanjitBawa #IndianCricketTeam pic.twitter.com/YlH7QVq84a
— Harman (@HarmanKang01) November 29, 2016
Virat Kohli @imVkohli dancing in the Sangeet Ceremony of #YuvrajSingh & Hazel@YUVSTRONG12 #YuviWedsHazel pic.twitter.com/bKHP1wX5DC
— Rosy (@rose_k01) November 29, 2016