हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए जापान गए थे। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। तमाम लोग पीएम की तस्वीरों को साझा कर विश्वगुरु बता रहे हैं तो कई लोग इसे काउंटर भी कर रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का एक पुराना वीडियो शेयर करते पीएम मोदी पर तंज कसा है।

विनोद कापड़ी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें डॉ. मनमोहन सिंह मीडिया से मुखातिब हैं और एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। कापड़ी ने वीडियो के साथ लिखा,”वो भी एक वक्त था, जब भारत के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर फोटो खिंचवाने और तमाशा करने की बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, विदेशी मीडिया के सवालों के जवाब देते थे। देशहित के सवाल उठाते थे और डंके की चोट पर अमेरिका को बताते थे कि इराक पर हमला गलत था।”

यूजर्स भी कर रहे कमेंट: कापड़ी के ट्ववीट के बाद तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बलिराम यादव नाम के यूजर ने लिखा,”प्रेस वाले कोई भगवान नहीं होते कि उनका दर्शन कर लेने से दिन शांतिमय जाए और न ही उनसे बात कर लेने से राष्ट्र सक्षम और विकास की ओर अग्रसर हो जाता। डॉ. मनमोहन सिंह पीसी करते थे तो भी भारत बदहाल था।” गौरव दुबे ने लिखा,” मीडिया के सवालो के जवाब नहीं देते,प्रेस कॉन्फ्रेंस करना तो बहुत दूर की बात है। आठ साल बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस किए बीत गए।”

बीजेपी सांसद ने किया सवाल: आपको बता दें कि मोदी के इस दौरे को लेकर कई नेताओं ने उन्हें घेरा है, जिसमें बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी भी शामिल हैं। उनका कहा कि, ‘बीते दिन जापान ने घोषणा की थी कि QUAD का गठन चीन की विस्तारवादी नीतियों का विरोध करने के लिए हुआ है। लेकिन भारत सरकार को ये तो बताना चाहिए कि अगर ये संगठन चीन के विरोध में बना है तो हम BRICS में क्या कर रहे हैं’।

अल्का लांबा ने कसा तंज: पीएम मोदी ने जापान में कई बड़े बिजनेसमैन से भी मुलाकात की। मोदी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सलाहकार ओसामू सुजुकी से मिले। एक मुलाकात में मोदी ने कैमरा के आगे आ रहे एक बिजनेस मैन को सामने से हटाया था, जिसे लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी उन्हें घेरा था।