ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर जमानत मिलने के बाद हर तरफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि जमानत देकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई एहसान नहीं किया है। कापड़ी के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स करके उनकी खिंचाई की है।
विनोद कापड़ी ने लिखा,”भारत के सुप्रीम कोर्ट, मोहम्मद ज़ुबैर को जमानत दे कर आपने कोई एहसान नहीं किया है। सवाल आपको खुद से पूछना चाहिए कि क्या अब जमानत देना भी सुप्रीम कोर्ट का काम है? आज के फैसले में क्यों नहीं ऐसी नजीर बनी कि बेलगाम तानाशाह फिर कभी रीढ़हीन नौकरशाही का इस्तेमाल ना कर सके।”
कापड़ी के ट्वीट पर आशीष उर्मालिया नाम के यूजर ने लिखा,”भाई जुबैर के नाम पर अपना धंधा चलाना बंद करो। उसको तुम्हारे ट्वीट्स से जमानत नहीं मिली है।” अन्य यूजर ने लिखा,”सवाल तो आप जैसे लोगों को (जो नैतिक रूप से मृत, बौद्धिक रूप से मूढ़ हैं) अपने आप से पूछना चाहिए, कैसे एक आदमी को सालों साल सुप्रीम कोर्ट में तारीख नहीं मिलती और कैसे किसी को 10 दिन में तीन सुनवाई मिल जाती है।”
सुजीत कुमार सिंह ने लिखा,”जब तक तुम जैसे लोग खुलेआम इस देश में घूम रहे हो पत्रकार का चोला ओढ़ कर। तब तक समझना इस देश में बहुत ज्यादा बोलने की आजादी और लोकतंत्र है।
बिंदेश पांडे ने लिखा,”अगर जमानत देना कोर्ट का काम नहीं है तो किसका है? या फिर आप ये कह रहे हैं कि निचली अदालतें बिक चुकी हैं। सर्वोत्तम न्यायालय पाक साफ है। सर्वोत्तम न्यायालय के न्यायाधीश भी तो कभी निचली अदालतों में थे। इसी न्यायालय ने मोदी जी को भी क्लीन चिट दी थी गुजरात दंगों में।”
इन लोगों ने किया जुबैर का समर्थन: आपको बता दें कि विनोद कापड़ी के अलावा अन्य कई बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने जुबैर की जमानत पर खुशी जताई है। केआरके, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, विशाल ददलानी और शर्लिन चोपड़ा ने भी मोहम्मद जुबैर का सपोर्ट किया।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जुबैर को अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर के खिलाफ दर्ज सभी छह मामलों को क्लब कर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। वहीं जांच लिए गठित की गई SIT को भी भंग कर दिया है।