देश भर में इन दिनों हिजाब का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के कॉलेज से शुरू हुई हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ की लड़ाई अब पूरे देश में बहस का मुद्दा बनी हुई है। इस मामले में लोग दो भागों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म स्टार्स भी हिजाब मामले पर अपना नजरिया रख रहे हैं। मुद्दे पर शुरू से ही एक्टिव पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने अब फिर से पीएम मोदी को ट्विटर के जरिए ललकारा है।
हिजाब का समर्थन कर रहे विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक से शुरू हुआ शर्मनाक सिलसिला अब देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है, कैमरों और जय श्रीराम का नारा लगाते लफ़ंगों की भीड़ के बीच छोटी-छोटी बच्चियों के हिजाब उतारे जा रहे हैं, टीचरों के बुर्के हटाए जा रहे हैं, आज़ाद भारत के इतिहास में इतना वहशीपन कभी नहीं हुआ, जागो नरेंद्र मोदी।’
अपने दूसरे ट्वीट में विनोद कापड़ी लिखते हैं, ‘एक-एक सच्चे हिंदू को, हिंदू महिलाओं को मुस्लिम बच्चियों और महिलाओं के साथ सार्वजनिक तौर पर हो रहे बेहद अपमानजनक व्यवहार का विरोध करना चाहिए। याद रखना, नरेंद्र मोदी के संरक्षण में पल रहे ये घिनौने भगवा गुंडे कल आपके भी कपड़ों तक पहुंचेंगे !! याद रखना।’
विनोद कापड़ी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे ये कहते हुए ना कोई शक है,ना कोई ख़ौफ़ कि इस देश में चारों तरफ़ मुसलमानों के साथ हो रहे वीभत्स व्यवहार,अमानवीय बर्बरता को नरेंद्र मोदी का मौन समर्थन है। प्रधानमंत्री पद का निर्वाह करते हुए मोदी चाहें तो एक मिनट में सब रूकवा सकते हैं पर वो लोकलाज की सारी मर्यादा भूल चुके हैं।’
विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के तमाम रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। शहाकिर आलम नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘वो तुम्हे हिन्दू, मुस्लिम हिजाब मे उलझाए रहेंगे मगर तुम जॉब पर ही अड़े रहना।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जितनी चाहो नफरत का जहर भरो। बात यूनिफॉर्म तक है और वही तक रहेगी। एक सच्चा हिंदू और एक सच्चा मुसलमान इसे समझ रहा है।’
आर.पी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सही कहा है। अपराधी प्रवृत्ति के लोग पहले सोफ्ट टारगेट से शुरु करते हैं और फिर सबको अपनी चपेट में ले लेते हैं। अपराधी की कोई जाति धर्म नहीं होता वह सिर्फ अपराधी होता है।’
क्या है मामला: बता दें कि मामले की शुरुआत उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज से शुरू हुई। यहां की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हेडस्कार्फ़ पहनने की वजह से उन्हें क्लास में आने से रोक दिया गया था। धीरे-धीरे उडुपी के अलावा दूसरे कॉलेजों में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया। कई कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके बाद इसका तीखा विरोध देखने को मिला।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की फैल गया, जिसमें बुर्का पहने एक छात्रा कॉलेज में पहुंचती है। इसके बाद भगवा स्कार्फ पहने लड़कों का एक झुंड नारेबाजी करने लगता है और छात्रा का पीछा करना शुरू कर देता है। छात्रा भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाती दिख रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है जिनमें हिजाब का समर्थन और विरोध करने वालों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।