अग्निपथ योजना को लेकर एक तरफ जहां विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता लगातार योजना के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के जरिये भी भाजपा अग्निपथ योजना के समर्थन करने वाले लोगों की राय शेयर कर ही है। इसी बीच पान और राशन बेचने वाले लोगों का वीडियो शेयर कर भाजपा विरोधियों के निशाने पर आ गई। अब फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने तंज कसा है।

फिल्ममेकर ने कसा पीएम पर तंज: विनोद कापडी ने तंज कसते हुए लिखा कि “मोदी ने अग्निपथ के लिए गुटखे वाले से लेकर गाड़ी वाले तक लगा दिए हैं, पर जिनके लिए ये योजना है, वही मोदी की योजना समझ नहीं पा रहे हैं।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने कहा कि ‘सबसे पहले जो रिटायर्ड अंकल और राजनेता इस योजना का पूरा समर्थन कर रहे हैं, वह अभी से अपनी पेंशन छोड़ दें। देखते हैं कि कितने देशभक्त हैं।’ सोहेल अख्तर ने लिखा कि ‘मोदी सरकार पहली बार अपने समर्थन में युवाओं से रैली करवाने में असमर्थ हो रही है। शायद इस बार सरकार ने देश के युवा पीढ़ी को नाराज कर दिया है।’

असोप दुष्यंत ने लिखा कि ‘आज के समय अगर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी “आजाद हिंद फौज” बनाते तो कोई भर्ती न होता क्योंकि वो तो देश के लिए खून मांग रहे थे, बदले में पेंशन की भी कोई गारंटी नहीं थी।’ सुरेंद्र गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिनके लिए यह योजना है वो सभी तैयारियों में जुटे हैं। तोड़फोड़ करने, उत्पात मचाने, आग लगाने वाले अन्य लोग हैं।’

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध कर रहे हैं। अब इस विरोध को राजनीतिक दलों का भी समर्थन प्राप्त हो गया है। हालांकि सरकार और भारतीय सेना की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जायेगा। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जिन लोगों का नाम दंगा करने में शामिल होगा या जिन पर FIR दर्ज होगी, उनके लिए सेना के दरवाजे बंद हैं।