विनेश फोगाट के पदक मामले में जो भारत की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। वह इससे पहले कई बड़े केस लड़ चुके हैं। साल्वे ने बॉलीवुड के दबंग स्टार यानी सलमान खान का हिट एंड रन केस भी लड़ा था और उन्हें बड़ी राहत दिलवाई थी। इसके अलावा वह दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का ब्लैक मनी केस भी लड़ा था।

सलमान खान को दिलाई थी राहत

सलमान खान पर 28 सितंबर, 2002 में आरोप लगा था कि उन्होंने मुंबई की सड़क पर सो रहे 5 बेघर लोगों को गाड़ी से कुचल दिया था। जिसमें से एक की मौत हो गई थी। अक्टूबर 2003 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर पर से गैर इरादतन हत्या के आरोपों को हटा दिया था, लेकिन लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा जारी रखा। ये केस कई सालों तक चला, साल 2015 में बॉम्बे सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया और उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। इससे पहले सलमान का केस साल्वे के पास नहीं था, लेकिन 2015 में हरीश साल्वे ने ये केस संभाला।

साल्वे की कोशिशों के बाद कोर्ट ने इस फैसले को निलंबित कर दिया। 10 दिसंबर, 2015 को हाईकोर्ट ने सलमान खान पर लगे हिट एंड रन और ड्रंक एंड ड्राइव केस में सलमान खान को बरी कर दिया। इस मामले में 2021 में सलमान खान को जमानत मिल गई थी।

दिलीप कुमार का लड़ा था केस

1975 में एक्टर दिलीप कुमार एक ब्लैक मनी केस में फंसे थे, उस वक्त हरीश साल्वे ने बतौर वकील अपने करियर की शुरुआत की थी। हरीश खुद कहते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिलीप कुमार के केस से की थी। दरअसल दिलीप कुमार पर ब्लैक मनी रखने का आरोप था, जिसके लिए आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा था और उनपर भारी जुर्माना भी लगाया था। तब उन्होंने दिलीप कुमार को राहत दिलवाई थी, उनकी दलील पर कोर्ट ने महज 45 सेकेंड में आयकर विभाग की अपील को खारिज कर दिया था।