बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का टीजर आउट हो चुका है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस विक्रम वेधा की झलक देखने के लिए बेताब थे। फिल्म का टीजर काफी दमदार है, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के कुछ एक्शन सीन भी दिखाए गए हैं। टीजर 1 मिनट 55 सैकेंड का है, जिसकी शुरुआत ऋतिक और सैफ अली खान से होती है। ऋतिक, सैफ से कहते हैं,”एक कहानी सुनाएं सर। सब्र और ध्यान दोनों से सुनिएगा।”

टीजर में ऋतिक के डायलॉग काफी दमदार हैं। ऋतिक रोशन को खलनायक और सैफ अली खान पुलिस वाले के किरदार में हैं। दोनों की ये जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आने वाली है। बता दें कि ये फिल्म साल 2017 में आई एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमेक है। जिसमें आर.माधवन और विजय सेथुपति अहम भूमिका में थे।

ऋतिक रोशन की ये फिल्म ‘विक्रम वेदा’ भी लाल सिंह चड्ढा की तरह ही अन्य फिल्म का रीमेक है और इस फिल्म को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड शुरू हो चुका है। दरअसल आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर ने तारीफ की थी।

विक्रम वेधा का टीजर-

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,”लाल सिंह चड्ढा देखी। मैंने इस फिल्म के दिल को महसूस किया। प्लस और माइनस एक तरफ, ये फिल्म सिर्फ शानदार है। इसे मिस मत करो। जाओ अभी जाओ और देखो। ये बहुत ही खूबसूरत है।”

लाल सिंह चड्ढा की तारीफ कर फंसे ऋतिक
एक्टर ने जैसे ही आमिर खान की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया उनकी फिल्म को लेकर भी ये ट्रेंड शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा,”अच्छा होता कि तुम इस फिल्म की तारीफ न करते। अब अगला टार्गेट तुम ही हो।”

ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर केआरके ने भी बड़ी बात कही थी। दरअसल खबर आई थी कि ऋतिक ने इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश में शूट करने से मना कर दिया था। जिसके बाद केआरके ने कहा था कि एक्टर ने उत्तर प्रदेश का अपमान किया है, अब वो फिल्म को बर्बाद कर देंगे। केआरके ने ट्वीट में कहा था,”मैं पीछे से वार नहीं करता। सामने खड़े होकर चुनौती देता हूं। मैंने रणवीर सिंह से कहा था कि 83 और जयेशभाई जोरदार बर्बाद कर दूंगा और मैंने कर दिखाया। अब उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। अब मैं ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा बर्बाद कर दूंगा और मैं ऐसा करके रहूंगा। क्योंकि उसने मेरे उत्तर प्रदेश का अपमान किया और मुझे ये अच्छा नहीं लगा।”