सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। एक के बाद एक फ्लॉप रही बॉलीवुड फिल्मों के बाद इस फिल्म से भी काफी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन फिलहाल कहा नहीं जा सकता कि 190 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं।
‘विक्रम वेधा’ को पहले दिन ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन पीएस-1 की रिलीज ने फिल्म को पछाड़ दिया है। फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म सुपरहिट साबित होगी,और एक हफ्ते में 40 लाख के क्लब में शामिल हो जाएगी।
लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही इशारा कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दूसरे दिन भी करीब 12.50-14 करोड़ का कारोबर कर चुकी है।
जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 22-23 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का क्रेज तीसरे दिन देखने को मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तीसरे दिन कमाल कर पाएगी या नहीं, ये तो बाद में ही पता चल पाएगा।
फिल्म विक्रम वेधा साल 2017 में आई इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों को पुष्कर और गायत्री ने ही डायरेक्ट किया था। ये फिल्म गैंगस्टर और पुलिस वाले के बीच थ्रिल की कहानी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।
ऋतिक को गैंग्सटर दिखाया गया है और सैफ पुलिस ऑफिसर बने हैं। सैफ फिल्म में ऋतिक को गलत काम करने से रोकते नजर आ रहे हैं।ऋतिक रोशन ने लंबे समय के बाद विक्रम वेधा से बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा इस फिल्म में राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी मुख्य रोल में हैं।