बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रोफेशनल लाइफ में तो परफेक्शन दिखाने में सफल रहे हैं लेकिन, पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। निजी जिंदगी में परफेक्शन आ नहीं पा रहा है। वो 60 साल की उम्र में भी प्यार की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में 60वें जन्मदिन पर एक्टर ने दो शादी के बाद गर्लफ्रेंड का खुलासा किया है, जिसका नाम गौरी स्प्रैट बताया है। वो उनके साथ पहली बार पब्लिक अपीयरेंस भी दे चुके हैं। ऐसे में अब उनके रिश्ते पर विक्रम भट्ट ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 50 साल की उम्र में वो शादी कर सकते हैं तो 60 की उम्र में आमिर को प्यार क्यों नहीं मिल सकता?

दरअसल, विक्रम भट्ट ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात की और इस दौरान आमिर खान को 60 की उम्र में प्यार मिलने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि अगर 50 साल की उम्र में वो खुद शादी कर सकते हैं तो आमिर को 60 की उम्र में प्यार क्यों नहीं मिल सकता है? विक्रम का मानना है कि उम्र बस एक नंबर है और खुशियां पाने की कोई उम्र नहीं होती है। वो कहते हैं कि लाइफ जैसे-जैसे आगे बढ़ती है ये रिलेशनशिप की एक्साइटमेंट और सेक्सुएलिटी के बारे में नहीं रह जाता है। ये कंपेनियनशिप और अकेले नहीं रहने के बारे में हो जाता है।

विक्रम भट्ट आगे आमिर खान के रिलेशनशिप को लेकर कहते हैं कि अगर कोई हाथ पकड़ने वाला हो, कोई समझने वाला हो और कोई कहने वाला हो कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर को वो इंसान मिलग या है तो उनके लिए वो बहुत खुश हैं। फिल्ममेकर ने कहा कि वो उनके लिए अच्छा चाहते हैं क्योंकि विक्रम उन्हें बहुत महान आदमी मानते हैं इसलिए, खुश रहना डिजर्व करते हैं।

2 बार कर चुके शादी, टूटा रिश्ता

आपको बता दें कि आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने दो शादियां की है। एक्टर ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता के साथ की थी। इसके बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से उनके बच्चे आइरा खान और जुनैद खान हैं। इसके बाद एक्टर की लाइफ में किरण राव की एंट्री हुई। 2005 में दोनों शादी रचाई और 2021 में अलग हो गए। इस रिश्ते से उनका एक बेटा आजाद है। अब वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

आमिर ने गौरी संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वो किसी ऐसे को ढूंढ रहे थे, जिसके साथ शांत रह सकें। जिस रिश्ते में उनको शांति मिल सके। ये सब क्वालिटी वो गौरी में बताते हैं। आमिर खान ने बर्थडे पर प्रेस मीट में गौरी को डेटिंग का खुलासा किया था और इस दौरान ये भी बताया था कि वो गर्लफ्रेंड को सलमान खान और शाहरुख खान से मिलवा चुके हैं।

6 साल के बच्चे की मां, दादा जी फ्रीडम फाइटर, कौन हैं आमिर खान की बैंगलुरु वाली गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?