शाहरुख खान की छवि एक रोमांटिक हीरो की रही है और अब वो फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। मगर एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने स्क्रीन पर नेगेटिव रोल भी प्ले किया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘डर’ की, जिसमें शाहरुख खान ने एक साइको लवर का किरदार निभाया है, जो प्यार में इस कदर दीवाना है कि जिसे वो चाहता है उसे बुरी तरह परेशान करता है। ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कुछ समय पहले रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को फूहड़ बताया था और अब उन्होंने इस फिल्म पर सवाल उठाया है।

शाहरुख खान के किरदार पर साधा निशाना

यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जूही चावला हैं। यूट्यूब चैनल वी आर युवा के साथ खास बातचीत में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि इस फिल्म में मर्द का प्यार दिखाने की कोशिश की गई, रणबीर की फिल्म पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ये एनिमल वगैरह बहुत बाद में आए।”

“इसमें शाहरुख खान और जूही चावला हैं। वह ना कहती है और वह गाता है ‘तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण’। इसका मतलब है कि उसे उसकी सहमति की परवाह नहीं है। यदि तुम हां कहो, या तुम कहो नहीं, तुम मेरी हो। ये प्रेमी है या रेपिस्ट है? ये कैसी समझ है? यह अनगढ़ी मर्दानगी है।”

शशि कपूर- राखी के गाने पर भी उठाए सवाल

इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा की एक और फिल्म ‘कभी-कभी’ और साहिर लुधियानवी द्वारा लिखे गए इसके टाइटल सॉन्ग के बोल का उदाहरण देते हुए कहा, “कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए। तुम एक वस्तु हो जिसे मेरे लिए बनाया गया है। तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं, तुझे जमीन पर बुलाया गया है मेरे लिए। ये कैसी दादागीरी है? किस बॉस ने उसे सितारों से नीचे बुला लिया है। उसका अपना जीवन नहीं है? उसका अपना कोई करियर नहीं है? उसके अपने सपने? आपको बस वो इंसान बनना है जो मुझे पूरे होने का एहसास दिलाए, धरती पर आपका बस यही एक मकसद है।” विकास ने कहा कि औरतें भी इस तरह की बात बोल सकती हैं, लेकिन समाज में ज्यादातर आदमी इस भाषा को बोलते हैं।

आपको बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति पहले भी और हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ के मुख्य किरदार को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्हें भी तमाम लोगों की तरह रणबीर कपूर का अल्फा मेल वाला किरदार पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म की आलोचना की। पहले फिल्म को फूहड़ बोलने के बाद अब उन्होंने कहा  कि जिस तरह फिल्म के मुख्य किरदार को दिखाया है, समाज में ऐसा नहीं होता। उन्होंने सबसे ज्यादा उस सीन की आलोचना की जिसमें रणबीर का किरदार अपनी प्रेमिका को जूता चाटने को कहता है।