एक्ट्रेस विजयता पंडित ने हाल ही में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से अपील की थी कि वो उनके और आदेश श्रीवास्तव के बेटे को बॉलीवुड में जगह बनाने में मदद करें। उन्होंने दावा किया था कि आदेश श्रीवास्तव के आखिरी समय में शाहरुख खान ने उनसे एक वादा किया था, लेकिन शाहरुख खान और उनकी टीम से संपर्क करने की कोशिश के बाद भी बात नहीं हो पाई है। इसके साथ ही विजयता ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विजयता ने कहा, “अवितेश के लिए मैं सिंगल पैरेंट हूं, इसलिए मुझे ये सुनिश्चित करना होगा कि उसे जीवन में कुछ बनना है। जब यह घटना घटी तो मैं वहीं थी। आदेश जी ने शाहरुख का हाथ पकड़ा और अवितेश की ओर इशारा किया था। अब समय आ गया है जब अवितेश को मुख्य हीरो का रोल निभाना चाहिए। मेरे बोलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। मैंने फिर से संपर्क करने की कोशिश की, मुझे उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का नंबर मिला। मैंने उसे दो-तीन बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। शाहरुख एक अद्भुत इंसान हैं, बहुत प्यारे लड़के हैं।”

विजयता ने उस वक्त को याद किया जब वो पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं। उन्होंने बताया कि जब एसआरके ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ फिल्म कर रहे थे तब वह उनके घर गई थीं। विजयता ने कहा, “जब वो ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ कर रहे थे मैं उनके कार्टर रोड वाले घर गई थी। वो एक पुरानी बिल्डिंग में पुराना घर था और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। मैं जतिन और ललित के साथ गई थी और वो मुझे वहां देखकर बहुत खुश थे। उस वक्त उनके घर पर कोई सोफा नहीं था, हम गद्दे पर बैठे थे। वो एक छोटा सा कमरा था और उनकी पत्नी गौरी ने हमे कोल्ड्रिंक पिलाई थी। उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें मेरी फिल्म बहुत पसंद आई।” एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुंबई में बहुत छोटे घर हुआ करते थे।

विजयता ने आगे कहा, “जब मैं उन्हें मिली थी तब शाहरुख इंडस्ट्री में नए थे और आज उनके पास बंगला है मन्नत। भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, तो अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए। मैं ये नहीं कह रही कि उन्हें मेरे बेटे को फिल्म में साइन करना चाहिए, लेकिन उसे काम मिलने में मदद करे और ऑडिशन के लिए मदद करें।”

फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं विजयता

विजयता पंडित ने अपने करियर के उन सालों के बारे में भी बात की जब उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है अगर उन्हें अच्छे रोल करने का मौका मिलेगा तो वो फिल्मों में वापसी कर सकती हैं।