हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस की बात करें तो श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के नाम लोगों को याद आते हैं, लेकिन इनसे ही बड़ी स्टार रहीं एक एक्ट्रेस थी, जो स्टार किड के प्यार में पड़कर गुमनामी की गलियों में कही खो गई। हम बात कर रहे हैं, 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ की एक्ट्रेस विजयता पंडित की। ये ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और साथ ही इसमें दिखाई गई विजयता और कुमार गौरव की जोड़ी भी हिट थी। ‘लव स्टोरी’ ने दोनों को रातों रात स्टार बना दिया था।

फिल्म का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था और कुमार गौरव को विजयता पंडित के साथ कास्ट किया था। इस फिल्म से दोनों ने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। कुमार गौरव अपने जमाने के स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे हैं और विजयता भी पंडित जसराज के संगीत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ‘लव स्टोरी’ फिल्म के साथ विजयता और कुमार गौरव की लव स्टोरी भी शुरू हो गई। फिल्म के गाने में जो रोमांस था वैसा ही प्यार इन दोनों में भी गया था।

कुमार गौरव संग दिल लगाना पड़ा भारी

80 के दशक में इस फिल्म से विजयता,  श्रीदेवी और माधुरी से भी ज्यादा मशहूर अदाकारा बन गई थीं। मगर वो कब अर्श से फर्श पर आईं, पता ही नहीं चला। कुमार गौरव और विजयता एक दूसरे को डेट करने लगे थे और उनकी लव स्टोरी अखबार के फ्रंट पेज पर छपने लगी थी, ये बात राजेंद्र कुमार को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने बेटे से कहा कि वो विजयता के साथ रिश्ता तोड़कर अपने करियर पर ध्यान दे। विजयता ने लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में राजेंद्र कुमार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुकी हैं।

विजयता ने राजेंद्र कुमार के बारे में बात करते हुए कहा था, “वो बहुत गुस्सा होते थे और मैं इसका अंदाजा लगा सकती थी। वो बंटी (कुमार गौरव) को डांटते थे और उसे काम पर ध्यान देने के लिए कहते थे। तुम्हें इस लड़की से प्यार नहीं करना चाहिए। तुम मेरे राजकुमार हो। मैं तुम्हारे लिए एक राजकुमारी लाऊंगा। मैं तुम्हारी शादी एक अच्छे घर की अमीर लड़की से करवा दूंगा, वो ये कहा करते थे। मैं डर जाती थी।”

राजेंद्र कुमार के कारण हाथ से निकली फिल्में

विजयता ने कहा कि भले ही कुमार गौरव ने अपने पिता से लड़ाई की, लेकिन आखिरकार ब्रेकअप हो ही गया। विजयता ने आगे कहा, “मैं काम करने के लिए तैयार थी। मुझे कई फिल्मों के लिए कॉन्टैक्ट किया गया। मैंने ‘राही’ नाम की एक फिल्म के लिए 10 दिनों तक शूटिंग भी की। उसके बाद राजेंद्र जी ने मुझे सभी फिल्मों से निकलवा दिया। उन्होंने मुझे कभी अपने साथ काम नहीं करने दिया। उन्होंने पूनम ढिल्लों, रति अग्निहोत्री और बाकी लोगों को सुझाया। वो सारी फिल्में डिजास्टर थीं। राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे और मेरा करियर बर्बाद कर दिया।”

कुछ साल बाद फिर लौटीं विजयता लेकिन नहीं बच पाया करियर

विजयता 1985 में ‘मोहब्बत’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की और ये फिल्म हिट थी। लेकिन उसके बाद, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। अगले कुछ सालों में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी। 1986 में, विजयता ने फिल्म निर्माता समीर मलकान से शादी की लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद 1990 में विजयता ने म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से शादी की और एक्टिंग छोड़ दी। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। शादी के बाद, विजयता एक पार्श्व गायिका बन गईं और उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी नाट, ‘देव’ और ‘चिंगारी’ जैसी फिल्मों में कुछ गानों को अपनी आवाज दी।