Vijay Varma On Sunidhi Chauhan: विजय वर्मा बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम करके फैंस को अपना दीवाना बनाया है। बीते दिन एक्टर मुंबई में स्क्रीन मैगज़ीन के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें लोगों के साथ शेयर की। साथ ही ‘डार्लिंग्स’ एक्टर ने सुनिधि चौहान से जुड़ा भी एक किस्सा भी शेयर किया।
विजय ने अपनी फिल्मों में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन जब एक्टर ने अभिनय में करियर की शुरुआत की थी, उस समय उन्होंने बहुत सी फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किए थे। ऐसे में उनके निभाए गए निगेटिव किरदारों की वजह से लड़कियां और महिलाएं उनसे डरती थीं। उसी समय सुनिधि ने भी उनसे ऐसा ही कुछ कहा था।
विजय वर्मा ने खोला राज
शुक्रवार को मुंबई में स्क्रीन के ग्रैंड लॉन्च इवेंट पर विजय ने शेयर किया कि उनके द्वारा निभाए गए निगेटिव किरदारों की वजह से लड़कियां और महिलाएं उनसे डरती थीं। इस बात ने उनको परेशान कर दिया था। इसके बाद एक्टर ने खुलासा किया कि ‘पिंक’ में उनका रोल बेशक छोटा सा था, लेकिन इसने लोगों पर काफी असर छोड़ा था। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान महिलाएं उनसे डर रही थीं।
फिर जब स्क्रीनिंग पर उनकी मुलाकात सिंगर सुनिधि चौहान से उन्होंने विजय से जो कहा वो एक्टर आज भी नहीं भूल पाए हैं। एक्टर ने कहा कि स्क्रीनिंग से पहले हर कोई खुश था, लेकिन आखिर तक कुछ रो रहे थे और कुछ छोड़ना नहीं चाहते थे। उस समय मैंने सुनिधि को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास मत आना, मैं तुमसे बहुत डरती हूं।

ये सुनने के बाद मैंने कहा कि हे भगवान, अभी क्या हुआ। इसके बाद निर्देशक ने मुझे खींच लिया और कहा कि मैंने अच्छा काम किया है। हालांकि, बाद में विजय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्होंने ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ समेत कई प्रोजेक्ट में काम करने के साथ ही अपनी छवि को बदल दिया।