Vijay Deverakonda Into Legal Trouble: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, अब वह इसकी रिलीज से पहले ही मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, एक्टर के खिलाफ आदिवासी लोगों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है और ये शिकायत वकील किशन लाल चौहान ने हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन में की है। चलिए जानते हैं कि आखिर विजय ने ऐसा क्या कहा जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई।

क्या था विजय का बयान

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एडवोकेट किशन लाल चौहान ने विजय के खिलाफ गुरुवार को एसआर नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी कॉपी में रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट के वीडियो के स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं। रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में विजय ने देश की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उन्होंने इसकी तुलना 500 साल पहले आदिवासी संघर्ष से की।

तैमूर को ‘आदिपुरुष’ दिखाना सैफ अली खान को पड़ा भारी, बेटे का रिएक्शन देखकर मांगनी पड़ी थी माफी

इवेंट में विजय देवरकोंडा ने पहलगाम हमले पर कहा था कि कश्मीर में जो हो रहा है उसका समाधान ये है कि आतंकवादियों को पढ़ाया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि उनका ब्रेनवॉश न हो, वो क्या हासिल करेंगे। कश्मीर भारत का है कश्मीर हमारा है। भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तानी अपनी सरकार से खुद तंग आ चुके हैं। अगर ये सब चलता रहा, तो वो खुद ही उन पर हमला करेंगे। असल में 500 साल पहले जैसे आदिवासी लड़ते थे, ये लोग बिना बुद्धि और समझ के वैसे ही काम कर रहे हैं।

विजय की तरफ से नहीं आया कोई बयान

ऐसे में आदिवासी लोगों को बुद्धिहीन कहना अब साउथ स्टार को महंगा पड़ गया है। शिकायत करने वाले ने उनसे माफी की मांग की है। बता दें कि अभी तक इस मामले में विजय और उनकी टीम की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

कब रिलीज होगी ‘किंगडम’

बता दें कि गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी ‘किंगडम’ विजय देवरकोंडा के साथ उनकी अगली बड़ी रिलीज है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। यह फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘अटल बिहारी पाकिस्तान में जहां गए उसे धोया गया’, पड़ोसी देश पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- 99% कश्मीरी वफादार हैं