प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 29 सेलेब्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है। ईडी के इस कदम के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इसमें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल और श्यामला समेत कई बड़े नाम अब एजेंसी की रडार पर आ गए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर की गई।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दो टेलीविजन होस्ट भी शामिल हैं। यह जांच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से बढ़कर अब डिजिटल क्रिएटर तक पहुंच गई है। हर्ष साई जैसे प्रभावशाली लोगों और लोकप्रिय यूट्यूब चैनल ‘लोकल बॉय नानी’ के क्रिएटर्स की ईडी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि इन विज्ञापन अभियानों के जरिए बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है, जो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हो सकता है।

इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ‘आप जैसा कोई’ से ‘मिट्टी’ तक, इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

विजय और दग्गुबाती की टीम ने कही ये बात

इस मामले में अपना बचाव करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि वह सिर्फ एक स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर थे। उनकी टीम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा रमी को स्किल का खेल मानने और इसे संयोग-आधारित जुए से अलग करने के फैसले का हवाला दिया।

वहीं, राणा दग्गुबाती ने भी अपनी कानूनी टीम के जरिए एक बयान जारी करते हुए यह साफ किया कि स्किल बेस्ड गेमिंग ऐप के साथ उनका जुड़ाव 2017 में ही समाप्त हो गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी विज्ञापन उन क्षेत्रों तक सीमित थे, जहां ऐसे प्लेटफॉर्म को कानून द्वारा अनुमति प्राप्त थी और उनकी कानूनी जांच-पड़ताल की गई थी।

वहीं, अभिनेता प्रकाश राज ने भी यह स्वीकार किया कि उन्होंने साल 2016 में जंगली रमी का समर्थन किया था, लेकिन एक साल के अंदर ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से तो यह समर्थन कानूनी था, लेकिन नैतिक रूप से यह उनके लिए सही नहीं था और उन्होंने तब से किसी भी जुए से जुड़े प्लेटफॉर्म का प्रचार नहीं किया है।

‘पंचायत’ कास्ट की फीस पर ‘प्रह्लाद चा’ ने किया रिएक्ट, बताया हर सीजन कैसे बढ़ते हैं पैसे और कितनी मिलती है सैलरी